ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली का अर्द्धशतक बेकार, KKR ने दी RCB को 5 विकेट से मात

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए 10 मैचों में से 7 में बैंगलोर को करनी होगी जीत दर्ज

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शुक्रवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में केकेआर ने बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने कोलकाता को 206 रन का लक्ष्य दिया था. जिसे बैगलोर ने 19.1 ओवर में ही बना लिया.

टॉस जीतकर कोलकाता ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बैंगलोर को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने ताबड़तोड़ 205 रन बनाए. बैंगलोर कि ओर सबसे ज्यादा कप्तान विराट कोहली ने 84 रन बनाए. कोहली ने अपनी पारी 9 चौके और 2 छक्के लगाए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे एबी डिविलियर्स ने भी 63 रन की तूफानी पारी खेली. डिविलियर्स ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 5 चौके लगाए. बैंगलोर ने 3 विकेट खो कर 205 रन बनाए. केकेआर कि ओर से नीतीश राणा, कुलदीप यादव और सुनील नरेन ने 1-1 विकेट लिया.

206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने पावरप्ले में तेज शुरुआत कर पहले 6 ओवर में 59 रन बनाए. केकेआर की पारी डेथ ओवर में थोड़ी धीमी हो गई. वहीं दूसरी ओर केकेआर के 5 विकेट भी गिर गए. आखिरी के ओवरों में जब आंद्रे रसेल बैटिंग के लिए मैदान पर आए तो उन्होंने केकेआर की पारी को संभाला और तेजी से रन बनाने शुरू किए.

केकेआर को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 30 रन चाहिए थे. 19वें ओवर में ही रसेल ने 28 रन बनाए और मैच के केकेआर को अपने हाथ में कर जीत सुनिश्चित कर लिया. बैंगलोर की तरफ से पवन नेगी और नवदीप सैनी ने 2-2 और युजवेंद्र चहल ने 1 विकेट लिया.

मैच के हाईलाइट्स यहां देखिए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

12:20 AM , 06 Apr

KKRvsRCB | Andre Russell ने बनाए 13 बॉल पर 48 रन

केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने महज 13 बॉल पर 48 रन बनाए. रसेल ने अपनी पारी में 7 छक्के और 1 चौका लगाया. सबसे खास रहा 19वां ओवर जिसमें रसेल ने 4 छक्के और 1 चौका लगाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:50 PM , 05 Apr

19वे ओवर में रसेल ने खेली तूफानी पारी

आंद्रे रसेल ने 19वें ओवर में 28 रन बनाकर तूफानी पारी खेली. इस ओवर में रसेल ने 4 छक्के और 1 चौका लगाया.

0
11:29 PM , 05 Apr

KKR vs RCB | केकेआर को जीत के लिए चाहिए 2 ओवर में 30 रन

206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को जीत के लिए आखिरी 2 ओवर में 30 रनों की दरकार है. क्रीज पर केकेआर को विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल और शुभमन गिल मौजूद हैं.

11:26 PM , 05 Apr

केकेआर के कप्तान कार्तिक आउट

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक 19 रन बनाकर पवेलियन लॉट गए हैें. 15 बॉल का सामना करते हुए कार्तिक ने 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 रन बनाए. 17वें ओवर में नवदीप सैनी की एक बॉल पर युजवेंद्र चहल को अपना कैच थमा बैठे कार्तिक.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 05 Apr 2019, 7:38 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×