ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: ये हैं वो 8 अनकैप्ड खिलाड़ी जिन पर होंगी सभी की निगाहें

आईपीएल 2019 में इन युवा क्रिकेटर्स  के प्रदर्शन को लेकर इनकी फ्रेंचाइजी काफी उत्साहित हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कई सालों से इंडियन प्रीमियर लीग सपनों को हकीकत में बदलता आया है. हर साल हम नए चेहरों को देखते हैं और यह साल भी कुछ अलग नहीं है. यह युवा खिलाड़ियों के लिए एक लॉन्च-पैड बन चुका है जो उन्हें उड़ने के लिए बड़ा आसमान देता है. घरेलू क्रिकेट से लेकर भारतीय जर्सी पहनने तक के उनके सफर को इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाता रहा है.

जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पन्त, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव कुछ ऐसे नाम हैं जिनके लिए आईपीएल ने उनके करियर की नींव रखी है और 2019 के एडिशन के शुरू होते ही और भी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को सबसे सामने प्रदर्शित करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आइये नजर डालते हैं ऐसे आठ खिलाड़ियों पर जिनके प्रदर्शन पर इस आईपीएल में सभी की नजरें होंगी.

1) शिवम दुबे

पच्चीस साल के शिवम दुबे आईपीएल 2019 की नीलामी में सबसे आकर्षक विकल्प थे. वो लोगों की नजरों में तब आये थे जन उन्होंने मुंबई टी20 लीग के एक मैच के दौरान दिग्गज स्पिनर प्रवीण ताम्बे को लगातार पांच छक्के जड़े थे. इसके बाद जब उन्होंने वडोदरा के खिलाफ एक रणजी ट्रॉफी मुकाबले में यह कारनामा फिर से दोहराया तो आईपीएल की नीलामी की शाम उन्होंने टीम मालिकों का ध्यान अपनी ओर और भी ज्यादा खींचा.

उनके इन कारनामों के चलते इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 5 करोड़ रुपये में खरीदा है जो उनके बेस प्राइस 20 लाख रूपये से 25 गुना ज्यादा है.

अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की क्षमता के अलावा दुबे मध्यम गति के विकेट-टेकिंग तेज गेंदबाज भी हैं. उनके नाम 14 टी20, 23 लिस्ट-ए और 28 फर्स्ट क्लास विकेट दर्ज हैं जिनमें उनका औसत 23.00, 26.60 और 22.57 का रहा है.

2) वरुण चक्रवर्ती

वरुण आईपीएल के मिस्ट्री स्पिनर्स की लिस्ट में अभी-अभी शामिल हुए हैं. चक्रवर्ती तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2018 जीतने के बाद चर्चा में आये थे जिसमें उन्होंने 4.70 की बढ़िया औसत के साथ 9 विकेट झटके थे. इसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के 9 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किये और इसके ठीक बाद रणजी ट्रॉफी में कदम रखा.

उनको किंग्स-XI पंजाब ने 8.4 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम के साथ खरीदा है जो उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये से 42 गुना ज्यादा है.

3) प्रभ सिमरन सिंह

इस 18 साल के विकेट-कीपर बल्लेबाज को किंग्स-XI पंजाब ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा.

प्रभसिमरन सिंह एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जो श्रीलंका में एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में उपविजेता रही थी. उनको शोहरत तब हासिल हुई जब उन्होंने पिछले साल एक अंडर-23 टूर्नामेंट में पंजाब के लिए खेलते हुए 301 गेंदों पर 298 रन बनाए. वह एडम गिलक्रिस्ट को अपना आदर्श मानते हैं और उन्हीं की तरह एक विकेट-कीपर बल्लेबाज हैं. शायद इस साल पूरे आईपीएल में हम उन्हें किंग्स-XI पंजाब की तरफ से विकेटकीपिंग करते हुए देखा जाए.

4) सूर्यकुमार यादव

यह जरूर है कि सूर्यकुमार यादव यंग ब्रिगेड में नहीं आते हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा अंडररेटेड बल्लेबाज हैं. उन्होंने आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करते हुए 36.57 की औसत से 512 रन बनाए और अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था और इसके साथ ही वह उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे. तब से लेकर अब तक वह वैसे ही बल्लेबाजी करते आये हैं.

अभी हाल ही में खत्म हुई सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उन्होंने मुंबई के लिए 10 मैचों में 51.42 की शानदार औसत और 145.16 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 360 रन बनाए. उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनसे पिछले आईपीएल की तुलना में और भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

5) नीतीश राणा

दिल्ली का इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स, जो पिछले साल सेमीफाइनल तक पहुंची थी, उसके लिए एक अहम भूमिका निभाई थी. मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 23.38 की औसत और 131.03 के स्ट्राइक रेट के साथ 304 रन बनाए थे. उन्होंने 11 की औसत के साथ चार विकेट भी झटके थे और कोलकाता के खेमे को संतुलित किया था जो पिछले साल नीलामी के बाद बैलेंस में नजर नहीं आ रहे थे.

6) ईशान किशन

ईशान किशन ने पिछले साल मुंबई इंडियन्स के लिए ज्यादातर सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेला था और 22.91 की औसत से 275 रन बनाए थे जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल थे. उनकी बल्लेबाजी में जो सबसे आकर्षक था वह था उनका स्ट्राइक रेट जो लगभग 150 के आस-पास था.

तब से उनकी फॉर्म बढ़िया चल रही है. वह रणजी ट्रॉफी, इंडिया ‘ए’ टूर्स और अब सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. वह इस आईपीएल सीजन में भी अपनी मौजूदा फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे.

7) प्रयास राय बर्मन

बंगाल के इस 16 साल के युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन पर लोगों की निगाहें होंगी. उनका प्रदर्शन पिछले साल चर्चा में आया था जब उन्होंने 4.45 की इकॉनमी दर से 11 विकेट लिए थे और उनका यह लाजवाब प्रदर्शन सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी जारी है, जहां उन्होंने 16 की औसत के साथ 4 विकेट अपने नाम किये हैं. उनके तरकश में कई तीर हैं और ऐसा लगता है कि इस साल रॉयल चैलेंजर्स के लिए वह अहम भूमिका निभाएंगे.

8) अनमोलप्रीत सिंह

प्रभ सिमरन के चचेरे भाई अनमोलप्रीत इस साल मुंबई इंडियन्स के लिए खेलेंगे. 2017-18 में रणजी ट्रॉफी में कदम रखते ही अनमोलप्रीत ने 125.50 की औसत से 753 रन बनाए थे और इस प्रकार उस टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन कर उभरे थे. वह इस समय सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में पंजाब के लिए खेल रहे हैं. मुंबई इंडियन्स को इस युवा खिलाड़ी की क्षमता को पहचानने की जरूरत है और अपने मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए उन्हें कई अवसर मिलने चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×