ADVERTISEMENTREMOVE AD

युवराज को पाकर आकाश अंबानी खुश, बोले- इतिहास का सबसे किफायती सौदा

आईपीएल नीलामी 2019 में बिल्कुल आखिरी मिनट में मुकेश अंबानी ने 1 करोड़ रुपए में युवराज सिंह को खरीद लिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हर किसी को लग रहा है कि आईपीएल ऑक्शन 2019 में जिस तरह से बिल्कुल आखिर में मुंबई इंडियंस ने युवराज सिंह को खरीदा, एक तरह से उन्होंने टीम इंडिया के इस ‘पूर्व’ मेगास्टार का करियर बचा लिया. लेकिन, मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी का कहना है कि वो युवराज का करियर क्या बचाएंगे जो खिलाड़ी खुद एक बार वर्ल्ड कप और एक बार आईपीएल का खिताब जीत चुका हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिल्कुल आखिरी मिनट में मुकेश अंबानी ने 1 करोड़ रुपए में युवराज सिंह को खरीद लिया. युवराज अपने बेस प्राइज पर बिके और आकाश के मुताबिक ये आईपीएल के 11 साल के इतिहास में सबसे किफायती सौदा है.

मुंबई ने श्रीलंका के वेटरन फास्ट बॉलर लसिथ मलिंगा को भी उनके बेस प्राइज 2 करोड़ में ही खरीद लिया. हैरानी की बात ये कि मलिंगा साल 2018 में मुंबई के बॉलिंग कोच थे लेकिन अब साल 2019 में मलिंगा मुंबई के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर अवेलेबल रहेंगे.

सच बताऊं तो हमने युवराज और मलिंगा के लिए ज्यादा बजट रखा हुआ था. एक करोड़ में युवराज को खरीदना सचमुच 11 साल में सबसे किफायती सौदा है. उन्होंने अब तक की सभी ट्रॉफियां जीती हैं. हमने अनुभव को काफी तरहीज दी, साथ ही यंगस्टर्स का भी ध्यान रखा. हमने इन दोनों (युवराज और मलिंगा) के लिए स्पेशल रोल सोच रखा है.
आकाश अंबानी, मालिक, मुंबई इंडियंस 

आपको बता दें कि नीलामी के पहले राउंड में युवराज को किसी ने नहीं खरीदा था, उसके बाद उन्हें पूल में री-एंट्री मिली और फिर मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीद लिया.

साल 2015 में युवराज सिंह के लिए दिल्ली की टीम ने रिकॉर्ड 16 करोड़ की बोली लगाई थी और उसके बाद से ही युवराज का आईपीएल करियर ढलान पर है. इसी साल की शुरुआत में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 2 करोड़ के बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×