ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयदेव उनादकट...IPL नीलामी में 30 लाख से 11.5 करोड़ तक का सफर

सिर्फ इतना ही नहीं इस नीलामी में बेन स्टोक्स के बाद सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लेफ्ट आर्म मीडियम पेस गेंदबाज जयदेव उनादकट आईपीएल नीलामी में अबतक के सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज साबित हुए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इस नीलामी में बेन स्टोक्स के बाद सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं. जयदेव उनादकट को खरीदने के लिए पंजाब और चेन्नई में कड़ी टक्कर चली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बीच राजस्थान रॉयल्स भी मैदान में कूद पड़ी और आखिर में राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ की भारी भरकम बोली लगाकर जयदेव को खरीद लिया है.

पिछले सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन

पिछले सीजन में पुणे ने उन्हें महज 30 लाख रुपये में खरीदा था. सीजन की बात करें तो उन्होंने 12 मैचों में 24 विकेट हासिल किए, इस दौरान उनकी इकनॉमी रही 7.02.

आईपीएल के अबतक के करियर में जयदेव ने कुल 47 मैच खेले हैं इनमें वो 56 विकेट हासिल कर पाए हैं. सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए घरेलु सीरीज में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है जिसका इनाम उन्हें आईपीएल की इस नीलामी में मिला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×