दसवें आईपीएल के पहले खिलाड़ियों के ऑक्शन का ऐलान हो चुका है. इस अॉक्शन में आपके पसंदीदा खिलाड़ियों की बोली लगेगी.
आपको बता दें 2018 के ‘मेगा अॉक्शन’ के पहले ये आखिरी नीलामी है. 2018 के अॉक्शन में आईपीएल में शामिल सभी खिलाड़ियों का कांट्रेक्ट रद्द हो जाएगा. फिर नए सिरे से सबकी नीलामी होगी.
फिलहाल जो नीलामी हो रही है उसमें दो तरह के खिलाड़ी शामिल हैं. पहले जिन्हें ट्रांसफर विंडों के दौरान टीमों द्वारा रिलीज (बाहर) कर दिया गया है. दूसरे वे नए खिलाड़ी जो आईपीएल में भाग लेना चाहते हैं, उन्होंने इस नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.
अब आपको बताते हैं 20 फरवरी को होने वाली नीलामी में आपके कौन से सितारे शामिल हैं.
ईशांत शर्मा
टीम इंडिया का ये स्टार बॉलर आईपीएल में पिछले कुछ समय से फ्लाप रहा है. पिछले तीन सीजन में ईशांत ने केवल 11 मैच खेले हैं. लेकिन 2016-17 में ईशांत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार वापसी की. इसलिए इस बार ईशांत के ऊपर भी बड़ी बोली लग सकती है. ईशांत ने अभी तक आईपीएल के अपने करियर में 70 मैचों में 59 विकेट लिए हैं.
इरफान पठान
एक समय इंडिया के टॉप ऑल राउंडर रहे इस स्टॉर के सितारे अभी गर्दिश में चल रहे हैं. पिछले साल महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली राइजिंग पुणे सुपर जाइंट में उन्हें बहुत कम मौके मिले. इस बार उनको ज्यादा ऊंची कीमत मिलने की आशा तो नहीं है, लेकिन किसी भी टीम को इस अॉलराउंडर को मौका देना फायदेमंद होगा.
ईयॉन मार्गन
इंग्लैंड के इस शानदार प्लेयर के लिए लिए पिछला आईपीएल किसी भयानक सपने की तरह रहा था. उन्होंने सात मैचों में केवल 123 रन बनाए थे. इसी के चलते सन राइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया था. लेकिन मार्गन ने बिग बैस लीग में शानदार बल्लेबाजी की. इसलिए इस बार उम्मीद लगाई जा रही है कि उन्हें ऊंची कीमत पर कोई खरीददार मिलेगा.
डेल स्टेन
अफ्रीका के सबसे शानदार गेंदबाज डेल स्टेन भी इस बार नीलामी में शामिल हैं. इससे पहले स्टेन गुजरात लायंस की ओर से खेल रहे थे. लेकिन पिछले सीजन में उन्होंने केवल एक मैच खेला. इसलिए गुजरात लायंस ने उन्हें रिटेन (वापस) नहीं किया. स्टेन ने आईपीएल करियर में 90 मैचों में 25.06 की औसत से 92 विकेट लिए हैं.
यह नीलामी पहले चार फरवरी को होनी थी. लेकिन बीसीसीआई में हुए एडमिनिस्ट्रेटिव बदलावों के चलते इसकी तारीख 20 फरवरी को तय हुई. नीलामी बंगलुरू में होगी.
इसमें सभी टीमें मिलकर अधिकतम 143.33 करोड़ की नीलामी कर सकती हैं. इस नीलामी में अधिकतम 76 खिलाड़ियों की नीलामी हो सकती है. इनमें 28 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. याद रखिए एक टीम में 9 विदेशी खिलाड़ियों सहित अधिकतम 27 खिलाड़ी हो सकते हैं.
जानिए किस टीम के पास कितना पर्स है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)