ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2018 Eliminator: राजस्थान का सफर खत्म, क्वालीफायर-2 में KKR

अब क्वालीफायर-2 में कोलकाता का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एलिमिनेटर मैच में KKR-RR आमने-सामने

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स अपने घर में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. इस एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में क्वालीफायर-1 से हारने वाली टीम से मुकाबला करेगी और इसे जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी.

कप्तान दिनेश कार्तिक और सुनील नरेन कोलकाता के मुख्य हथियार हैं. इसके बाद, राजस्थान के बल्लेबाजों के लिए उसके पास कलाई के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव, पीयूष चावला हैं.

कार्तिक ने इस सीजन में कोलकाता के लिए 438 रन बनाए हैं. उन्होंने 412 रन 13 पारियों में ही बनाए थे, वहीं केरन पोलार्ड ने 17 पारियों में साल 2013 में 419 रन बनाए थे.

10:30 PM , 23 May

कोलकाता की धमाकेदार जीत

कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 25 रन से करारी शिकस्त दी है. अजिंक्य रहाणे (46) और संजू सैमसन (50) ने पारी की शुरुआत अच्छी की, लेकिन राजस्थान को जीत नहीं दिला सकी.

अब क्वालीफायर-2 में कोलकाता का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. इसके बाद इनमें से जीतने वाली टीम का मुकाबला फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.

अब क्वालीफायर-2 में कोलकाता का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा
25 मई को क्वालीफायर-2 में कोलकाता का मुकाबला हैदराबाद से होगा
(फोटो: IPL)

एलिमिनेटर मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 169 रन बनाए और राजस्थान को 170 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 144 रन ही बना पाई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:21 PM , 23 May

स्टुअर्ट बिन्नी कैच आउट

18वें ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी बिना रन बनाए चलते बने. हालांकि उन्होंने 3 गेंदें खेलीं. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर क्रिस लिन ने लपक लिया. अब हेनरीक क्लासेन और कृष्णप्पा गौतम क्रीज पर हैं. राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंद में चाहिए 40 रन.

18 ओवर में राजस्थान- 130/4

लक्ष्य- 170

0
10:15 PM , 23 May

संजू सैमसन भी लौटे

संजू सैमसन के रूप में राजस्थान को बड़ा झटका लगा है. 38 गेंद पर अर्धशतक जड़कर संजू सैमसन पवेलियन लौट गए. पीयूष चावला की गेंद पर जेवोन सियर्ल्स ने लपक लिया.

16.5 ओवर में राजस्थान- 126/3

लक्ष्य- 170

10:03 PM , 23 May

कप्तान आउट

राजस्थान को दूसरा बड़ा झटका लगा है. कप्तान अजिंक्य रहाणे अर्धशतक ठोकने से पहले ही कैच आउट गए. उन्होंने 41 गेंद पर 46 बनाए. कुलदीप यादव ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपक लिया. अब संजू सैमसन और हेनरीक क्लासेन क्रीज पर हैं.

14.1 ओवर में राजस्थान- 109/2

लक्ष्य- 170

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 23 May 2018, 6:34 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×