इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 10 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया. सुनील नरेन और क्रिस लिन के बीच 6.1 ओवर में 105 रनों की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार जीत दर्ज की.
इस जीत के साथ कोलकाता की टीम प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है. वहीं विराट कोहली की बेंगलुरु प्वाइंट टेबल में आखिरी नंबर पर है. वहीं मुम्बई पहले और पुणे तीसरे स्थान पर है.
सुनील नरेन ने 15 बॉल में बनाई फिफ्टी
कोलकाता के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन ओपनिंग करने उतरे थे. अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सुनील नरेन ने महज 17 गेंदों में 54 रन बनाए. वह आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यूसुफ पठान के रिकॉर्ड की बराबरी की है.
तेज आईपीएल फिफ्टी
- 15 बॉल- यूसुफ पठान, सुनील नरेन
- 16 बॉल- सुरेश रैना
- 17 बॉल- गिलक्रिस्ट, पोलार्ड, गेल, क्रिस मॉरिस
कैसे जीती कोलकाता?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु ने कोलकाता के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे कोलकाता ने 15.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने क्रिस लिन (50), सुनील नरेन (54) की अर्धशतकीय पारी के दम पर जीत हासिल की. बेंगलुरु के लिए पवन नेगी ने दो विकेट लिए. वहीं, अनिकेत चौधरी और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता हासिल हुई.
मनदीप और हेड की हाफ सेंचुरी हुई बर्बाद
बेंगलुरु की टीम की तरफ से मंदीप सिंह (52) और ट्रेविस हेड (नाबाद 75) की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. आज कप्तान विराट कोहली और क्रिस गेल का बल्ला नहीं चला. विराट कोहली की टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 158 रन बनाए थे. लेकिन सुनील नरेन और क्रिस लिन की बल्लेबाजी ने इन दोनों की मेहनत पर पानी फेर दिया.
कोलकाता के लिए उमेश यादव ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं सुनील नरेन को दो और क्रिस वॉक्स को एक सफलता मिली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)