पुणे फाइनल में
पुणे ने कमाल का खेल दिखाते हुए मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घर में हरा दिया और आईपीएल इतिहास में पहली बार फाइनल का टिकट कटवाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे ने मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन मुंबई की टीम 20 ओवर में सिर्फ 142/9 रन ही बना पाई. मुंबई की ओर से सिर्फ पार्थिव पटेल (52 रन) ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए.
पुणे की ओर से वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 3-3 विकेट अपने नाम किए तो वहीं जयदेव उनादकट और ल्यूक फर्गसन को भी एक-एक विकेट मिला.
इससे पहले आखिरी ओवर में एम एस धोनी (40*)और मनोज तिवारी (58) की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत पुणे ने 20 ओवर में 162/4 रन बनाए. ऊपरी क्रम में अजिंक्या रहाणे ने भी अच्छी पारी खेलते हुए 56 रन बनाए.
अब मुंबई इंडियंस को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा जब वो शुक्रवार को दूसरे क्वॉलीफायर में एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेंगे. बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा. ये मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा
मुंबई को आखिरी ओवर में चाहिए 30 रन
शार्दुल ठाकुर फेंक रहे हैं ओवर...
पहली गेंद - 1 रन
दूसरी गेंद - 0 रन
तीसरी गेंद - मैक्लेघन आउट, 9वां विकेट
चौथी गेंद - 1 रन
पांचवी गेंद - 1 रन
आखिरी गेंद - 6 रन
राइजिंग पुणे सुपर जायंट ने 20 रन से मैच जीता और आईपीएल 2017 के फाइनल में पहुंचे
8वां विकेट भी गिरा, जीत के करीब पुणे
पुणे की टीम जीत के करीब पहुंच गई है. कर्ण शर्मा के रूप में मुंबई का 8वां विकेट गिर गया. जयदेव उनादकट की एक धीमी गेंद पर कर्ण शर्मा धोनी को कैच थमा बैठे.
मुंबई का स्कोर- 17 ओवर में 111/8, 18 गेंद में चाहिए 52 रन
अर्धशतक बनाकर पार्थिव पटेल आउट
मुंबई की जीत की आखिरी बड़ी उम्मीद पार्थिव पटेल आउट हो गए हैं. पार्थिव 52 रनों की पारी खेलकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बन गए. मुंबई का ये 7वां विकेट था. इससे पहले इसी ओवर में क्रुणाल पांड्या भी आउट हुए. क्रुणाल ने 11 गेंदों पर 15 रन बनाए. कमाल की बात ये कि दोनों ही बल्लेबाजों का कैच डेनियल क्रिस्चियन ने पकड़ा.
मुंबई का स्कोर- 15 ओवर में 103/7, 30 गेंद में चाहिए 60 रन
मुंबई की आधी टीम लौटी पवेलियन
मुंबई इंडियंस के 5 टॉप बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. हार्दिक पांड्या के रूप में मुंबई का 5वां विकेट गिरा. हार्दिक ल्यूक फर्गसन की गेंद पर कैचआउट हुए.
हालांकि पार्थिव पटेल अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या उनका साथ दे रहे हैं.
मुंबई का स्कोर- 11.1 ओवर में 75/4, लक्ष्य- 163