ADVERTISEMENTREMOVE AD

डुप्लेसी के छक्के से IPL 11 के फाइनल में चेन्नई, हैदराबाद को हराया

IPL2018 के पहले क्वालीफायर में दो बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का सामना 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हैदराबाद VS चेन्नई

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के पहले प्लेऑफ में दो बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का सामना 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से है. इन दोनों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इस मैच में हारने वाली टीम को हालांकि फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा. हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मैच की विजेता से भिड़ेगी.

टीमें (संभावित) :

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, शाकिब अल-हसन, मनीष पांडे, कार्लोस ब्रैथवेट, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, रिक्की भुई, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन, मोहम्मद नबी, बासिल थम्पी, के. खलील अहमद, संदीप शर्मा, सचिन बेबी, क्रिस जोर्डन, तन्मय अग्रवाल, श्रीवत्स गोस्वामी, बिपुल शर्मा, मेहेदी हसन और एलेक्स हेल्स.

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वायन ब्रावो, शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, सैम बिलिंग्स, दीपक चहर, लुंगी नगिदी, के.एम. आसिफ, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चैतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दूल ठाकुर, एन. जगादेसन

10:44 PM , 22 May

चेन्नई की धमाकेदार जीत, छक्का मारकर जीते

आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार को 6 गेंद में 6 रन बचाने थे लेकिन पहली ही गेंद पर फाफ डुप्लेसी ने शानदार स्ट्रेट ड्राइव खेलकर छक्का मारा और चेन्नई को बड़े ही स्टाइल से आईपीएल 2018 के फाइनल में एंट्री करा दी.

ये 9 आईपीएल में चेन्नई का 7वां फाइनल होगा. सिर्फ 2009 और 2014 में ही चेन्नई की टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी. वहीं हैदराबाद सनराइजर्स अब क्वालीफायर-2 में कोलकाता और राजस्थान के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगी.

चेन्नई की इस जीत में डुप्लेसी तो हीरा हैं ही, लेकिन आखिर में शार्दूल ठाकुर के 5 गेंद में 15 रन भी बहुत काम आए. इन दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए सिर्फ 8 गेंद में 27 रनों की साझेदारी हुई. हैदराबाद को समझ ही नहीं आया कि कब-कब में चेन्नई ने उनके मुंह से जीत छीन ली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:42 PM , 22 May

शार्दूल ठाकुर ने कर दिया कमाल

19वें ओवर की शुरुआती दो गेंद ने ठाकुर के बल्ले का किनारा लिया और बाउंड्री पार गई. उसके बाद सिद्धार्थ कौल की आखिरी गेंद पर उन्होंने दनदनाता चौका जड़ा और ओवर से कुल 17 रन उड़ा लिए. चेन्नई को अब 6 गेंद पर 6 रन चाहिए.

चेन्नई का स्कोर- 19 ओवर में 134/8, लक्ष्य- 140 रन

10:32 PM , 22 May

हरभजन रन आउट

18वें ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर डुप्लेसी ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की लेकिन 2 रन चुराने के चक्कर में उन्होंने हरभजन को रन आउट करा दिया. राशिद खान ने एक्सट्रा कवर में गजब की फील्डिंग की ओर तेज थ्रो फेंककर हरभजन को रन आउट कर दिया. 13 गेंद पर 27 की जरूरत

10:27 PM , 22 May

18 गेंद में चाहिए 43 रन

हरभजन सिंह और डुप्लेसी क्रीज पर हैं. 18वें ओवर में गेंद ब्रैथवेट के पास है.

चेन्नई का स्कोर- 17 ओवर में 97/7, लक्ष्य- 140 रन

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 22 May 2018, 6:16 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×