ये सही है, जब-जब आईपीएल में किसी खिलाड़ी को चोट लगती है तो नीलामी में न बिकने वाले खिलाड़ी की मौज आ जाती है. फ्रैंचाइजी रिप्लेसमेंट के तौर पर घर पर बैठे मैच देख रहे खिलाड़ियों को बुलावा देते हैं और खिलाड़ी भागे-भागे इस हाई प्रोफाइल लीग में खेलने आ जाते हैं.
इस बार भाग खुले हैं टीम इंडिया में खेल चुके ऑलराउंडर इरफान पठान के. नीलामी में कोई खरीददार न मिलने के बाद मायूस इरफान पठान को अब गुजरात लॉयंस ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
पठान को गुजरात के चोटिल खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो की जगह टीम में शामिल किया गया है. गुजरात लॉयंस के एक अधिकारी ने इस बात को कंफर्म किया. खबरें हैं कि इरफान 27 अप्रैल को बैंगलोर में होने वाले मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
फरवरी 2017 में इरफान पठान 50 लाख के बेस प्राइज के बावजूद किसी भी टीम को रिझा नहीं पाए थे. चोट के कारण इस खिलाड़ी की फॉर्म और क्षमताओं पर खासा प्रभाव पड़ा है. एक वक्त टीम इंडिया के स्टार रहे इरफान पठान के प्रदर्शन में वक्त के साथ काफी गिरावट आई.
2007 टी-20 वर्ल्ड कप में टीम की जीत के हीरो रहे इरफान पिछले सीजन आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का हिस्सा थे लेकिन उनके लिए खेले 4 मैचों में वो एक भी विकेट नहीं ले पाए थे.
हांलाकि सैय्यद अली मुश्ताक ट्रॉफी में इरफान का प्रदर्शन अच्छा रहा. जहां उन्होंने 4 मैचों में 17.60 की औसत और 6.28 के इकॉनमी रेट के साथ 5 विकेट लिए. खैर, बल्ले से वो कुछ खास नहीं कर पाए और कुल 32 रन बनाए.
आईपीएल से जुड़ी हर खबर के लिए हमारी माइक्रोसाइट पर आइए...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)