ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या युवराज सिंह के मैदान छोड़ने का वक्त आ गया है?

आईपीएल प्रदर्शन से एक बात साफ दिखाई देती है कि इस सीजन में युवराज सिंह के प्रदर्शन का ग्राफ लगातार नीचे गिर रहा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच अहम मैच खेला गया. सुपर ओवर में मैच जीतकर मुंबई की टीम ने प्लेऑफ में जगह भी बना ली. लेकिन इस मैच की एक तस्वीर ऐसी है जिसमें लाचारी दिख रही थी. हुआ यूं कि मुंबई इंडियंस की टीम अपनी पारी के आखिरी ओवर खेल रही थी. जिस अंदाज में मुंबई की टीम ने बल्लेबाजी शुरू की थी, स्कोर 175 के पार जाना चाहिए था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस आर्टिकल को सुनने के लिए क्‍ल‍िक कीजिए

लेकिन आखिरी के दो ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद ने कमाल की गेंदबाजी की. आखिरी दो ओवरों में मुंबई की टीम सिर्फ 15 रन बना पाई. 19वें ओवर में चार रन और 20वें ओवर में 11 रन इस दौरान डगआउट में एक खिलाड़ी पर कैमरा बार-बार फोकस कर रहा था.

वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि इस फॉर्मेट के चैंपियन रहे युवराज सिंह थे. युवराज सिंह के लाखों फैंस के लिए वो तस्वीर मायूस करने वाली थी. मायूस इसलिए क्योंकि आईपीएल के इस सीजन में उन्हें जो मौके मिले वो उन्हें भुना नहीं पाए.

हालत ऐसी हो गई कि प्लेइंग 11 में उनका जगह बनाना मुश्किल हो गया. ये सोचकर भी अफसोस होता है कि युवराज सिंह जैसा दिग्गज खिलाड़ी पिछले एक महीने से सिर्फ डगआउट में बैठा है. आपको बता दें कि इस सीजन में उन्होंने आखिरी मैच 3 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेला था.

आईपीएल प्रदर्शन से एक बात साफ दिखाई देती है कि इस सीजन में युवराज सिंह के प्रदर्शन का ग्राफ लगातार नीचे गिर रहा है
एम एस धोनी, युवराज सिंह और विराट कोहली 
(फोटो: BCCI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये बात कड़वी है लेकिन अब आईपीएल में युवराज सिंह के होने का मतलब सिर्फ उनके ‘बैक बैलेंस’ से है. बतौर क्रिकेटर अपने रूतबे में वो कोई इजाफा नहीं कर रहे हैं. आईपीएल के इस सीजन के बाद ये सवाल निश्चित तौर पर उठेगा कि क्या युवराज सिंह को अब संन्यास का फैसला कर लेना चाहिए. युवराज सिंह भी इस ख्याल से अछूते नहीं होंगे. इस सीजन में अब तक खेले गए मैचों में युवराज सिंह का प्रदर्शन देखिए.

आईपीएल प्रदर्शन से एक बात साफ दिखाई देती है कि इस सीजन में युवराज सिंह के प्रदर्शन का ग्राफ लगातार नीचे गिर रहा है
इस सीजन में अब तक खेले गए मैचों में युवराज सिंह का प्रदर्शन देखिए.
इंफोग्राफिक्स:स्मृति चंदेल  

लगे हाथ मैच दर मैच भी युवराज सिंह की बल्लेबाजी का आंकड़ा देख लेते हैं.

आईपीएल प्रदर्शन से एक बात साफ दिखाई देती है कि इस सीजन में युवराज सिंह के प्रदर्शन का ग्राफ लगातार नीचे गिर रहा है
सिर्फ एक मैच को छोड़ नाकाम ही रहे युवी
इंफोग्राफिक्स:स्मृति चंदेल  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस प्रदर्शन से एक बात साफ दिखाई देती है कि इस सीजन में युवराज सिंह के प्रदर्शन का ग्राफ लगातार नीचे गिरता चला गया. बल्लेबाजी में वो कोई कमाल कर नहीं रहे थे और गेंदबाजी में उन्हें मौका भी नहीं मिला. नतीजा लिमिटेड ओवर का बेताज बादशाह अब सिर्फ टीम के साथ ‘ट्रैवल’ करने वाला खिलाड़ी बनकर रह गया है.

यह भी पढ़ें: जीत लिया युवराज सिंह ने दिल: मैच के दौरान बांधे पंत के शू-लेस

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घरेलू क्रिकेट में भी थे बेरंग

फरवरी के महीने में युवराज सिंह ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी मैच खेले थे. किसी भी मैच का स्कोर ऐसा नहीं था कि उन्हें ‘फॉर्म’ में कहा जाए. बावजूद इसके वो मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. ये भी एक संयोग ही है कि इस फॉर्मेट में उनके समकालीन कई खिलाड़ी अब भी जमे हुए हैं लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब से शुरू हुआ उनका सफर कभी दिल्ली डेयरडेविल्स, कभी सनराइजर्स हैदराबाद, पुणे वारियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और अब मुंबई इंडियंस के बीच डगमगाता रहा.

युवी अब 38 के होने वाले हैं. वो एक चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं. 2011 विश्व कप में भारत की जीत के वो बड़े नायक थे. उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला था. इन बातों से अलग युवराज को करोड़ों लोगों का सलाम इसलिए भी है क्योंकि वो ‘कैंसर सर्वाइवर’ हैं. कैंसर को मात देने के बाद भी वो मैदान में लौटे हैं. उन्होंने इसके बाद भी अपनी टीम को जीत दिलाई है. 

लेकिन बड़े से बड़े खिलाड़ी को ये फैसला लेना. होता है कि अब क्या वाकई मैदान में उसकी जरूरत है. अगर युवराज सिंह इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो उन्हें अब थोड़ा जल्दबाजी दिखानी चाहिए वरना वक्त बेरहम है. तमाम सुनहरी यादों पर नाकामी की तस्वीरें कई बार हावी हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के ‘युवराज’ की कहानी, मां शबनम की जुबानी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×