ADVERTISEMENTREMOVE AD

शूटिंग वर्ल्ड कपः सौरभ चौधरी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर जीता गोल्ड

सौरभ चौधरी ने नई दिल्ली में हुए वर्ल्ड कप में भी गोल्ड मेडल जीता था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन किया है. सौरभ चौधरी ने म्यूनिख में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. सौरभ का इस साल इंडिविजुअल कैटेगरी में ये दूसरा वर्ल्ड कप गोल्ड है. इसी साल फरवरी में नई दिल्ली में हुए शूटिंग वर्ल्ड कप में भी सौरभ ने गोल्ड जीता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

महज 17 साल के सौरभ ने इस कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर ये गोल्ड जीता है. सबसे खास बात ये है कि पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड भी सौरभ के ही नाम था.

सौरभ ने 246.3 प्वाइंट हासिल किए. सौरभ ने रूस के चेरनुसोव से 2.5 प्वाइंट ज्यादा हासिल किए और वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. पिछला रिकॉर्ड 245 प्वाइंट का था, जो खुद सौरभ ने ही इसी साल फरवरी में नई दिल्ली में हुए वर्ल्ड कप में बनाया था.

इस साल का चौथा गोल्ड मेडल

सौरभ का इस साल का ये चौथा वर्ल्ड कप गोल्ड मेडल है. इसमें उनके 2 इंडिविजुअल कैटेगरी और मनु भाकर के साथ 2 मिक्स्ड टीम इवेंट के गोल्ड हैं-

  • 10 मीटर एयर पिस्टल, पुरुष - नई दिल्ली, फरवरी 2019
  • 10 मीटर एयर पिस्टल, मिक्स्ड टीम - नई दिल्ली, फरवरी 2019
  • 10 मीटर एयर पिस्टल, मिक्स्ड टीम - बीजिंग, अप्रैल 2019
  • 10 मीटर एयर पिस्टल, पुरुष - म्यूनिख, मई 2019

एशियाड में भी जीता था गोल्ड

सौरभ चौधरी ने पिछले एक साल में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. सौरभ लगातार कई इवेंट्स में गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया है. पिछले साल इंडोनेशिया में हुए एशियन गेम्स में भी सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल का गोल्ड जीता था. इस जीत के साथ वो एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले सबसे युवा भारतीय एथलीट बने थे.

म्यूनिख वर्ल्ड कप में भारत का ये दूसरा गोल्ड मेडल है. रविवार को ही अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर एयर राइफल का गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×