ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीत के विराट हीरो: अश्विन और जडेजा

अश्विन और जडेजा ने दिलाई जीत. साउथ अफ्रीका की करारी हार

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट लेकर रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की. वापसी को जीत का सलाम भी मिला. भारत ने 108 रन से साउथ अफ्रीका को हराया और सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली.

शनिवार को स्पिनर पिच पर 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करना साउथ अफ्रीका के लिए वाकई मुश्किल था. पूरी साउथ अफ्रीकन टीम 39.5 ओवर में 109 रन पर आउट हो गई और 3 दिन में ही मैच सिमट गया.

जडेजा ने 13 टेस्ट मैचों में तीसरी बार 5 विकेट लिया है. 21 रन देकर 5 विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा ने इमरान ताहिर को पगबाधा कर भारत के सिर जीत का सेहरा बांध दिया.

अश्विन और जडेजा ने दिलाई जीत. साउथ अफ्रीका की करारी हार
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते रविंद्र जडेजा (फोटो: एपी)

पहले घरेलू टेस्ट में जीत की खुशी तो कप्तान कोहली के चेहरे पर भी दिख रही थी, एकदिवसीय और टी-20 मैचों में हार का गम भुलाने का मौका जो मिला था.

स्पिनर तिकड़ी अश्विन, जडेजा और अमित मिश्रा ने पूरे मैच में 19 विकेट झटके. कोहली ने भी आखिरी पारी में नई गेंद स्पिनर्स अश्विन (3-39) और जडेजा को देने में कोई झिझक नहीं दिखाई.

साउथ अफ्रीका ने हार्ड हिटर फिलेंडर को भेज कर स्पिनर्स को रोकने की कोशिश की लेकिन अफसोस ये फैसला साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ गया. जडेजा ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही फिलेंडर को 1 रन पर पगबाधा कर आउट कर दिया

अश्विन जिन्होंने इसी सीरीज में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड बनाया था एक बार फिर एक्शन में दिखे. अश्विन की गेंद पर प्लेसिस स्लिप में कैच दे बैठे और स्कोरकार्ड में सिर्फ एक रन लेकर वापस पैवेलियन लौट गए.

अश्विन और जडेजा ने दिलाई जीत. साउथ अफ्रीका की करारी हार
चोट से लड़कर वापस आए अश्विन ने शानदार कमबैक किया (फोटो:रॉयटर्स)

साउथ अफ्रीका की हालत तो तब खराब हो गई जब जडेजा ने उनके कप्तान हाशिम अमला का मिडिल स्टम्प उड़ा दिया. हाशिम अमला को तो खाता खोलने का भी वक्त नहीं मिला. और साउथ अफ्रीका का स्कोरबोर्ड कह रहा था 10 रन पर तीन विकेट.

मिश्रा (1/19), को 10वें ओवर में लाया गया. मिश्रा ने एबी डिविलियर्स(16) का ऑफ स्टम्प उड़ा दिया. पहले टेस्ट में दूसरी बार अमित मिश्रा ने डिविलियर्स को वापस पैवेलियन भेजा था.

अब बेंगलुरु में 14 नवंबर को अगली भिड़ंत है. भारतीय टीम बढ़त के साथ मैदान पर उतरेगी और साउथ अफ्रीका पर थोड़ा प्रेशर तो होगा ही.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×