ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोनाल्डो रेप केसः जुवेंटस ने किया सपोर्ट लेकिन FIFA ने बनाई दूरी

इटालियन चैम्पियन जुवेंटस ने अपने रोनाल्डो पर लगे रेप के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इटाली के फुटबॉल चैम्पियन क्लब जुवेंटस ने अपने स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर लगे बलात्कार के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि अमेरिकी मॉडल के दावों से इस पुर्तगाली फुटबॉलर को लेकर उसकी राय नहीं बदलेगी जबकि स्पोर्ट्स का सामान बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Nike ने कहा कि वह इन आरोपों से चिंतित है. वहीं फीफा सोशल मीडिया चैनल से फिलहाल रोनाल्डो को हटा दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जुवेंटस क्लब ने ट्विटर पर एक मैसेज शेयर करते हुए लिखा है कि ,‘‘ क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले कुछ महीने में जबर्दस्त प्रतिबद्धता और पेशेवरपन दिखाया है जिसकी जुवेंटस में सभी तारीफ करते हैं.”

उन्होंने ये भी लिखा है कि ,‘‘ यह घटना 10 साल पुरानी है और इससे हमारी राय अपने स्टार खिलाड़ी के लिए नहीं बदलेगी.

वहीं Nike ने कहा कि वो इस विवाद को लेकर गहरी चिंता में हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार Nike का रोनाल्डो के साथ एक अरब डॉलर (9,673 रुपये) का करार है. Nike का कहना है कि वो बहुत करीबी से इस रेप केस पर नजर बनाए हुए हैं.

हम इन आरोपों को लेकर चिंतित हैं और हालात पर नजर रखे हुए हैं
Nike के प्रवक्ता का बयान
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फीफा सोशल मीडिया से हटाए गए रोनाल्डो

रोनाल्डो को कई सालों से फीफा के चैंपियन के तौर पर जाना जाता था लेकिन रेप के आरोपों के चलते उन्हें फीफा सोशल मीडिया चैनल से हटा दिया गया है. रोनाल्डो फीफा 19 के कवर स्टार थे लेकिन इन आरोपों के बाद संस्था ने पुर्तगाली स्टार से दूरी बना ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुद पर लगे आरोपों को रोनाल्डो ने नकारा

रोनाल्डो ने सोशल मीडिया के जरिए खुद पर लगे आरोपों का नकार दिया था. रोनाल्डो ने आरोपों पर सफाई देते हुए ट्वीट किया था, रोनाल्डो ने लिखा था कि 'मेरे ऊपर लगे रेप के आरोपों को मैं नकारता हूं. रेप एक घृणित अपराध है और इसकी समाज में कोई जगह नहीं है. मैं भी इस बात में विश्वास रखता हूं. मीडिया में मुझे लेकर जो भी बातें सामने आ रही हैं वह कुछ लोग मेरे नाम का सहारा लेकर खुद को प्रमोट करने के मकसद से कर रहे हैं.”

दूसरे ट्वीट में रोनाल्डो ने लिखा कि 'मुझे पूरा विश्वास है जांच में सच सामने आएगा और मैं निर्दोष साबित पाया जाउंगा. मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं.”

क्या है पूरा मामला

अमेरिका की एक महिला ने रोनाल्डो पर 2009 में उनके साथ रेप का आरोप लगाया था, जिसके बाद से रोनाल्डो विवादों में घिर गए थे. पुलिस के बयान के अनुसार 'सितम्बर, 2018 में रोनाल्डो के खिलाफ ये केस फिर से खोल दिया गया है. इस मामले की छानबीन की जा रही है और जांच जारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×