भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. अब रविवार को उनका मुकाबला जापान के काजूमासा साकाई से होगा जिन्होंने भारत के ही एच.एस. प्रणॉय को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया है.
श्रीकांत ने वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी को एक घंटे 12 मिनट में बाहर का रास्ता दिखाया. श्रीकांत ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में दक्षिण कोरिया के सोन वान हो को 21-15 14-21 24-22 से हराया.
श्रीकांत के लिए पहला गेम आसान रहा. उन्होंने सोन पर 21-15 से जीत हासिल की. इस गेम में सोन सिर्फ एक ही जगह श्रीकांत पर हावी हो सके, एक समय वो 6-11 से पीछे रहने के बाद 10-12 से श्रीकांत के करीब आ गए थे. लेकिन वो श्रीकांत को पीछे नहीं कर पाए.
दूसरे गेम में सोन ने 4-6 से पिछड़ने के बाद वापसी की और फिर 21-14 से गेम जीत ले गए.
अंतिम और निर्णायक गेम में बेहद कड़ा रहा. दोनों खिलाड़ी किसी भी तरह से हार मानने के मूड में नहीं थे. सोन ने श्रीकांत पर 13-10 की बढ़त ले रखी थी. लेकिन श्रीकांत ने कोशिश जारी रखी और 14-14 से स्कोर बराबर कर लिया और फिर एक अंक की बढ़त भी ले ली.
सोन ने हार नहीं मानी और लगातार संघर्ष करते रहे. स्कोर 20-20 से बराबर था. लेकिन श्रीकांत ने अहम समय अपने शॉट पर नियंत्रण बनाए रखा और 24-22 से ये गेम जीतकर फाइनल में जगह बना ली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)