कभी-कभी अखबारों की गलतियों से अच्छे खासे आदमी का भी नाम बदनाम हो सकता है. ताजा मामला मशहूर बल्लेबाज केविन पीटरसन के साथ हुई गलतफहमी का है.
एक अंग्रेजी अखबार में केविन पीटरसन की फोटो के साथ एक खबर छपी. जिसकी हेडलाइन में पीटरसन के नाम के साथ कहा गया कि 'मैं मैच फिक्सर नहीं हूं'
लेकिन पीटरसन ने ऐसी कोई बात नहीं कही थी. उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई और सोशल साइट ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए कहा कि, इस हेडलाइन के साथ उनकी तस्वीर उन्हें पसंद नहीं आई.
क्या है मामला
दरअसल अखबार वालों ने यहां एक बड़ी गलती कर दी. यह खबर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी अलविरो पीटरसन के बारे में छापी गई थी. लेकिन दोनों का सरनेम एक जैसा होने के चलते गड़बड़ हो गई और अलविरो की जगह केविन पीटरसन की तस्वीर छप गई.
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने अलविरो पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगाया है, जिसे अलविरो ने नकारा था. अखबार ने इसी बारे में खबर छापी थी. केविन पीटरसन ने मामले को तूल नहीं दिया. उन्होंने केवल सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)