आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आज खराब फॉर्म से जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैदान में उतरेगी. कोलकाता की कोशिश जीत की राह पर वापसी कर प्ले ऑफ में जगह पक्की करना होगी. दोनों टीमें बैंगलोर के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.
कोलकाता को अपने पिछले दो मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ हार मिली है. उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी बचे तीन मैचों में से दो में जीत की सख्त जरूरत है.
कोलाकाता बल्लेबाज क्रिस लिन की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है. वहीं रॉबिन उथप्पा की चोट भी कोलकाता के लिए चिंता की बात है. उथप्पा के रविवार को होने वाले मैच में भी खेलने पर संशय बना हुआ है.
इस पूरे सत्र में कोलकाता की टीम ने बल्ले और गेंद से संतुलित प्रदर्शन किया है. लेकिन पिछले मैच में यह संतुलन बिगड़ता दिखा था.
बैंगलोर का बल्लेबाजी क्रम बड़े नामों के बाद भी इस आईपीएल में फ्लॉप साबित हुआ है. इसकी कीमत उसे प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने के तौर पर चुकानी पड़ी है. बेंगलोर के लिए अब बाकी बचे मैच केवल सम्मान की लड़ाई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)