ADVERTISEMENTREMOVE AD

सनी, पॉन्टिंग, पीटरसन...दिग्गजों से जानें कैसे खिलाड़ी हैं धोनी

धोनी की कप्तानी से रिटायरमेंट के बारे में क्रिकेट के दिग्गजों की क्या राय है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
मेरे लिए धोनी हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे- विराट कोहली

अगर महेंद्र सिंह धोनी को हाल के समय का सबसे सफल कप्तान माना जाए, तो यह गलत नहीं होगा. उनके कप्तानी से रिटायरमेंट पर कई दिग्‍गज खिलाड़‍ियों की प्रतिक्रियाएं सामने आईं. ये दर्शाती हैं कि उनके साथी खिलाड़ी उनके और उनके खेल के बारे में क्या राय रखते हैं.

यहां हम आपको बताते हैं कि क्रिकेट के दिग्गजों की धोनी के बारे में क्या राय है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली

धोनी को लेकर विराट काफी भावनात्मक नजर आते हैं. विराट का कहना है कि उन्हें कप्तानी की प्रेरणा धोनी और पॉन्टिंग से मिली. विराट ने एक वीडियो मैसेज के जरिए धोनी के लिए अपनी बात कही है.

धोनी की कप्तानी से रिटायरमेंट के बारे में क्रिकेट के दिग्गजों की क्या राय है.

लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने धोनी के फैसले को बिल्कुल सही ठहराया. वे धोनी को कितना पसंद करते हैं, इसका अंदाजा आप इन शब्दों से लगा सकते हैं.

धोनी की कप्तानी से रिटायरमेंट के बारे में क्रिकेट के दिग्गजों की क्या राय है.

रिकी पॉन्टिंग

जब धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, तब पॉटिंग ने बिग बैश लीग के एक मैच के दौरान कहा था कि हम भूल गए हैं कि साल दर साल धोनी ने कितना ज्यादा क्रिकेट खेला है. धोनी के लिए पॉन्टिंग के शब्द कुछ यूं थे.

धोनी की कप्तानी से रिटायरमेंट के बारे में क्रिकेट के दिग्गजों की क्या राय है.

केविन पीटरसन

इंग्लैंड का ये धाकड़ बल्लेबाज धोनी का जबरदस्त फैन है. धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद पीटरसन ने कुछ इन शब्दों में धोनी को तौला था.

धोनी की कप्तानी से रिटायरमेंट के बारे में क्रिकेट के दिग्गजों की क्या राय है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

माइक हसी

अॉस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज माइक हसी चेन्नई सुपरकिंग्स में धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं. उन्होंने धोनी के साथ खेलते हुए उनके व्यक्तित्व के हर पहलू को परखा है, तभी वो कहते हैं ‘धोनी एक प्रेरणा देने वाले कप्तान हैं. मुझे उनकी कप्तानी में खेलने में मजा आया.’

धोनी की कप्तानी से रिटायरमेंट के बारे में क्रिकेट के दिग्गजों की क्या राय है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×