ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुलदीप,कपिल और चेतन: ODI में हैट्रिक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

दिग्गजों ने दी कुलदीप को बधाई, जानें भारत की ओर से लगाई गई हैट्रिकों का पूरा लेखा-जोखा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेट की दुनिया में कुलदीप यादव नाम का एक नया सितारा उभर रहा है. इस चाइनामैन गेंदबाज ने गुरूवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हैट्रिक लेकर भारत की जीत में अहम किरदार अदा किया. हैट्रिक के साथ यादव ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.

कुलदीप ने मैच के 32 वें ओवर में ये कारनामा किया. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड, तीसरी पर एस्टल और चौथी गेंद पर पैट कमिंस को आउट किया. कुलदीप यादव इससे पहले 2014 में अंडर-19 में भी हैट्रिक लगा चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की ओर से हैट्रिक का पूरा लेखा-जोखा

कुलदीप यादव से पहले वनडे में चेतन शर्मा और कपिल देव ने हैट्रिक बनाई है. चेतन शर्मा ने 1987 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी. उन्होंने केन रदरफोर्ड, इयान स्मिथ और इवन चैटफील्ड को आउट किया था.

कपिल देव ने 1991 में एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी. ईडन गार्डन में कपिल देव ने रोशन महानामा, रूमेश रत्नायके और सनथ जयसूर्या को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया था.

वहीं टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह और इरफान पठान ने हैट्रिक बनाई है.

हरभजन ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी. उन्होंने रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न को ऑउट करते हुए भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हैट्रिक बनाने का कारनामा किया था.

2006 में पाकिस्तान के खिलाफ इरफान पठान सलमान बट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ को ऑउट कर हैट्रिक बनाने का कारनामा किया था.

टेस्ट और वनडे में मिलाकर भारत की ओर से 5 हैट्रिक लगी हैं. खास बात है कि इनमें से तीन हैट्रिक (कपिल देव, हरभजन सिंह और कुलदीप यादव) ईडन गार्डन में ही बनी हैं.

दिग्गजों ने दी बधाई

कुलदीप यादव की शानदार उपलब्धि पर उन्हें सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों ने बधाई दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×