ADVERTISEMENTREMOVE AD

MCC के पहले गैर-ब्रिटिश अध्यक्ष बने कुमार संगाकारा

संगाकारा ने अपने क्रिकेट करियर में लॉर्ड्स ग्राउंड में 2 शतक लगाए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा इस साल एक अक्टूबर को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे. संगाकारा एक साल तक इस पद पर रहेंगे. एमसीसी के मौजूदा अध्यक्ष एंथोनी व्रेफोर्ड ने एमसीसी की सालाना बैठक में उनके नाम का ऐलान किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले गैर-ब्रिटिश अध्यक्ष

एमसीसी के 200 साल से ज्यादा के इतिहास में संगाकारा पहले गैर-ब्रिटिश अध्यक्ष होंगे. संगाकारा ने लॉर्ड्स की वेबसाइट से कहा-

एमसीसी के अगले अध्यक्ष के तौर पर चुना जाना एक बहुत बड़ा सम्मान है. यह एक ऐसी भूमिका है, जिसकी मैं खुशी से प्रतीक्षा कर रहा हूं.

संगाकारा का MCC से है पुराना नाता

संगाकारा का एमसीसी से पुराना नाता है. संगकारा ने इससे पहले साल 2011 में एमसीसी स्प्रिट ऑफ क्रिकेट काउड्रे लेक्चर में मुख्य स्पीकर के रूप में भाषण दिया था.

अपने भाषण में संगाकारा ने बताया था कि कैसे क्रिकेट ने गृहयुद्ध से परेशान श्रीलंकाई लोगों के जख्मों को भरने में मदद की थी. एमसीसी ने 2012 में संगाकारा को क्लब की ऑनरेरी मेंबरशिप भी दी थी.

संगा ने आगे कहा-

“मेरे लिए एमसीसी दुनिया में सबसे बड़ा क्रिकेट क्लब है. उसकी वैश्विक पहुंच है और लगातार पर क्रिकेट की प्रगति कर रहा है. साल 2020, क्रिकेट में, खास तौर पर लार्ड्स के लिए बहुत अहम होगा और मैं भविष्य में एमसीसी के अध्यक्ष के तौर पर अपने भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हूं.”

एमसीसी क्रिकेट की दुनिया का सबसे पुराना क्लब है. क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाला ‘द लॉर्ड्स’ स्टेडियम इसी क्लब के अंदर आता है. इसके साथ ही क्रिकेट के नियमों का मुख्य संरक्षक भी एमसीसी को माना जाता है. संगाकारा ने अपने करियर में लॉर्ड्स में 2 शतक लगाए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×