ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs Aus : कोहली और विजय का कमाल, 8 रन से जीता भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेला जा रहा है दूसरा वनडे मैच, जानिए live score update

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

5 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया और सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. भारत से मिले 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 242 रनों पर ऑलआउट हो गई. मैच बहुत ही रोमांचक तरीके से अंत हुआ और आखिरी ओवर तक पता नहीं था कि कौन जीतेगा. आखिरी 6 गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों की दरकार थी लेकिन गेंदबाज विजय शंकर ने उन्हें लक्ष्य के आसपास भी नहीं पहुंचने दिया.

स्नैपशॉट

नागपुर वनडे में टीम इंडिया ने दी ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से मात

भारत से मिले 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 242 पर ऑलआउट

5 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे टीम इंडिया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

9:39 PM , 05 Mar

कोहली के शतक के बाद गेंदबाजों का कमाल

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने तो अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन भारतीय स्पिनर्स ने इस मैच में कमाल किया. कुलदीप यादव, केदार जाधव और रवींद्र जडेजा की तिकड़ी ने बीच के ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बांधे रखा और लगातार अंतराल में विकेट चटकाते रहे. डेथ ओवर्स में जसप्रीत बुमराह ने अपना कमाल दिखाया और एक ही ओवर में दो अहम विकेट झटक कर ऑस्ट्रेलिया को जीत से दूर कर दिया. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और विजय शंकर ने 2-2 तो वहीं जडेजा और जाधव ने 1-1 विकेट लिया. 

इससे पहले विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 250 रनों का स्कोर खड़ा सकिया था. कोहली ने 120 गेंदों पर 116 रनों की दमदार पारी खेली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:22 PM , 05 Mar

विजय शंकर के हाथ में आखिरी ओवर, ऑस्ट्रेलिया को चाहिए 11 रन, स्टोनिस क्रीज पर

पहली गेंद : स्टोनिस ने शंकर की गुड लैंथ पर बल्ला घुमाया लेकिन गेंद सीधा उनके पैड पर जाकर लगी. गेंदबाज ने अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी. ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा. अब 5 गेंद पर चाहिए 11 रन.

दूसरी गेंद: ऑफ स्टंप पर लैंथ बॉल, जैम्पा ने रूम बनाकर शॉट खेला और दोनों बल्लेबाजों ने दो रन भागे. अब 4 गेंद पर चाहिए 9 रन.

तीसरी गेंद: बोल्ड! जैम्पा बोल्ड! शंकर की एक यॉर्कर पर जैम्पा का मिडिल विकेट उखड़ा. टीम इंडिया की जीत

9:20 PM , 05 Mar

6 गेंद पर चाहिए 11 रन

मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी और ऑस्ट्रेलियाई पारी का 49वां ओवर फेंका. शमी ने शुरुआती 5 गेंद पर सिर्फ 5 रन ही दिए थे लेकिन आखिरी गेंद पर वो चौका खा बैठे.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 49 ओवर में 240/8, लक्ष्य- 251

9:14 PM , 05 Mar

48वें ओवर में बुमराह ने दिया सिर्फ 1 रन

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 48 ओवर में 231/8, लक्ष्य- 251

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 05 Mar 2019, 1:30 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×