ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvAUS T20: बारिश ने बिगाड़ा खेल, मैच रद्द हुआ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा है दूसरा टी20 मैच

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 132/7 का स्कोर बना लिया था तभी आसमान से तेज बारिश होने लगी. उसके बाद मैच को वहीं रोक दिया गया. बाद में डकवर्थ लुइस नियम लगाकर मैच में भारत के लक्ष्य को कई बार बदला गया लेकिन जैसे ही भारतीय बल्लेबाज मैदान पर आते, बारिश फिर से शुरू हो जाती. इस तरह से आखिर में मैच को रद्द ही करना पड़ा. इस मैच में भारत बहुत मजबूत स्थिति में था तो ऐसे में यूं मैच का बारिश की वजह से रद्द होना टीम इंडिया के लिए निराशाजनक है. अब तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है. सीरीज का आखिरी टी20 25 नवंबर रविवार को सिडनी में खेला जाएगा.

4:34 PM , 23 Nov

और आखिरकार मैच को रद्द करना पड़ा

बारिश ने लगातार इस मैच में परेशान किया. भारत को आखिर में डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीतने के लिए 5 ओवर में 46 रनों की दरकार थी लेकिन फिर से बारिश आ गई और अब अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:28 PM , 23 Nov

एक बार फिर बारिश, एक बार फिर लक्ष्य में बदलाव

अब जो ताजा अपडेट आर रही है उसके मुताबिक डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को 5 ओवर में जीत के लिए 46 रन बनाने होंगे जिसमें पावरप्ले 2 ओवर का रहेगा.

4:14 PM , 23 Nov

भारत को 11 ओवर में चाहिए 90 रन

अब जो ताजा अपडेट है उसके मुताबिक डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को 11 ओवर में जीत के लिए 90 रन बनाने होंगे. पावरप्ले 3 ओवर का रहेगा.

3:40 PM , 23 Nov

मेलबर्न में फिर से बारिश शुरू

भारतीय ओपनर जैसे ही बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले थे तो एक बार फिर से बादल से पानी बरसने लगा. मैच फिर से रुक गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 23 Nov 2018, 1:06 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×