भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 132/7 का स्कोर बना लिया था तभी आसमान से तेज बारिश होने लगी. उसके बाद मैच को वहीं रोक दिया गया. बाद में डकवर्थ लुइस नियम लगाकर मैच में भारत के लक्ष्य को कई बार बदला गया लेकिन जैसे ही भारतीय बल्लेबाज मैदान पर आते, बारिश फिर से शुरू हो जाती. इस तरह से आखिर में मैच को रद्द ही करना पड़ा. इस मैच में भारत बहुत मजबूत स्थिति में था तो ऐसे में यूं मैच का बारिश की वजह से रद्द होना टीम इंडिया के लिए निराशाजनक है. अब तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है. सीरीज का आखिरी टी20 25 नवंबर रविवार को सिडनी में खेला जाएगा.
और आखिरकार मैच को रद्द करना पड़ा
बारिश ने लगातार इस मैच में परेशान किया. भारत को आखिर में डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीतने के लिए 5 ओवर में 46 रनों की दरकार थी लेकिन फिर से बारिश आ गई और अब अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
एक बार फिर बारिश, एक बार फिर लक्ष्य में बदलाव
अब जो ताजा अपडेट आर रही है उसके मुताबिक डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को 5 ओवर में जीत के लिए 46 रन बनाने होंगे जिसमें पावरप्ले 2 ओवर का रहेगा.
भारत को 11 ओवर में चाहिए 90 रन
अब जो ताजा अपडेट है उसके मुताबिक डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को 11 ओवर में जीत के लिए 90 रन बनाने होंगे. पावरप्ले 3 ओवर का रहेगा.
मेलबर्न में फिर से बारिश शुरू
भारतीय ओपनर जैसे ही बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले थे तो एक बार फिर से बादल से पानी बरसने लगा. मैच फिर से रुक गया है.