ADVERTISEMENTREMOVE AD

पर्थ टेस्ट: AUS ने भारत को 146 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

दूसरा टेस्ट मैच में हार के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 146 रनों से मात देकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है. पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 326 रन बनाए. वहीं, भारत की पारी महज 283 रनों पर ही सिमट गई.

दूसरी पारी में 43 रनों की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 243 रन पर ढेर हो गई और भारत को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य मिला. लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम 56 ओवर में 140 रन पर ही ऑलआउट हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया का स्कोर बोर्ड

  • लोकेश राहुल 0
  • मुरली विजय 20
  • चेतेश्वर पुजारा 4
  • विराट कोहली 17
  • अजिंक्य रहाणे 30
  • हनुमा विहारी 28
  • ऋषभ पंत 30
  • उमेश यादव 2
  • इशांत शर्मा 0
  • मोहम्मद शमी 0
  • जसप्रीत बुमराह 0
0

चौथे दिन के खेल तक टीम इंडिया ने गंवा दिए थे 5 विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 287 रनों का पीछा करते हुए अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. चौथे दिन तक टीम इंडिया सिर्फ 112 रन का स्कोर बना सकी थी.

287 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही ज्यादा खराब रही. लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल अपना खाता भी नहीं खोल पाए और मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हुए. उसके बाद भारत के इन फॉर्म बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा(4) हेजलवुड का शिकार बन गए और टीम इंडिया का स्कोर 13/2 हो गया. ऐसे में कप्तान कोहली ने ओपनर मुरली विजय के साथ पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन ये दोनों बल्लेबाज नेथन लॉयन का शिकार बन गए. पहले कोहली को लॉयन ने ख्वाजा के हाथों कैच आउट करवाया और फिर उसके बाद मुरली विजय को एक शानदार ऑफ स्पिन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. टीम इंडिया का स्कोर 55 पर 4 हो गया. इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर टीम इंडिया को संभालने की कोशिश की, लग रहा था कि दिन के अंत तक ये दोनों बल्लेबाज गाड़ी को खींच लेंगे लेकिन चौका लगाने के प्रयास में रहाणे पॉइंट दिशा में लपके गए. रहाणे ने 30 रन बनाए.

दूसरा टेस्ट मैच में हार के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर
टीम इंडिया का विकेट लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी
(फोटो: AP)

इससे पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मैच में धमाकेदार कमबैक किया. दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया कोे एक भी विकेट नहीं मिला था और ऑस्ट्रेलिया की लीड 230 के पार थी लेकिन दूसरे सेशन में मोहम्मद शमी की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 6 विकेट 51 रनों के भीतर उखाड़ दिए.

ऑस्ट्रेलिया की टीम 243 रनों पर सिमट गई है और अब भारत को ये मैच जीतने के लिए 287 रन बनाने होंगे. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 6 विकेट लिए, उनके अलावा जसप्रीत बुमराह को 3 और ईशांत शर्मा को 1 विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा उस्मान ख्वाजा ने 72 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन लंच तक 190/4 का स्कोर बना लिया था और उनकी लीड 233 रनों की थी लेकिन दूसरा सेशन शुरू होते ही उनका स्कोर 198/8 हो गया. दूसरे सेशन के पहले ओवर की 5वीं गेंद पर शमी ने टिम पेन को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया, उसके बाद अगली ही गेंद पर शमी ने रिटायर्ड हर्ट होकर क्रीज पर लौटे एरॉन फिंच को कीपर पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया. उसके थोड़ी ही देर पर 198 के स्कोर पर शमी ने भारत को सबसे बड़ी सफलता दिलवाते हुए उस्मान ख्वाजा(72) को पवेलियन की राह दिखाई. इसी स्कोर पर अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस(1) की किल्ली उड़ा दी. अचानक से ऑस्ट्रेलिया 192/4 के स्कोर से 198/8 पर आ गया. इसके बाद मोहम्मद शमी ने एक और विकेट लिया और नेथन लॉयन(5) को डीप पॉइंट में कैच आउट करवाया. आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने बहुमूल्य 36 रन जोड़े.

तीसरे दिन के खेल का हाल

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए थे. भारतीय टीम पहली पारी में 283 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए. इस लिहाज से कंगारुओं ने 175 रनों की बढ़त बना ली थी.

खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (41) और कप्तान टिम पेन (8) मैदान पर मौजूद थे. तीसरे दिन भारत की पहली पारी 283 रनों पर समाप्त करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टी-ब्रेक तक बिना कोई विकेट गंवाए 33 रनों का स्कोर बना लिया था. हालांकि, इस मैच में एरॉन फिंच (25) रिटायर्ड हर्ट हो गए. इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में अहम योगदान देने वाले हैरिस ने ख्वाजा के साथ 26 रन ही जोड़े थे कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हैरिस को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा दिया.

दूसरा टेस्ट मैच में हार के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर
हैंड्सकॉम्ब का विकेट लेने के बाद ईशांत शर्मा
(फोटो: BCCI)

मोहम्मद शमी ने ख्वाजा का साथ देने आए शॉन मार्श (5) को अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिकने दिया और उन्हें ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया. पिच की एक छोर पर खड़े ख्वाजा ने तीसरे विकेट के लिए मैदान पर उतरे पीटर हैंड्सकॉम्ब (13) के साथ मजबूत साझेदारी की कोशिश में थे लेकिन 85 के स्कोर पर उनकी यह कोशिश हैंड्सकॉम्ब के आउट होने के साथ ही खत्म हो गई. उन्हें ईशांत शर्मा ने पगबाधा आउट किया. उसके बाद 120 के स्कोर को ट्रेविस हेड(19) थर्ड मैन पर खड़े ईशांत को कैच दे बैठे.

इससे पहले, भारत ने कप्तान विराट कोहली (123) के शतक और अजिंक्य रहाणे (51) के अर्धशतक के दम पर अपनी पहली पारी में 283 रनों का स्कोर खड़ा किया.

ये रही दो टीमें:

ऑस्ट्रेलिया टीम : टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नेथन लॉयन और जोश हेजलवुड

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव.

सीरीज में 1-1 से बराबर

सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से मात दी थी और सीरीज में बढ़त बनाई. और अब दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×