राजकोट टेस्ट: दूसरे दिन का खेल शुरू
भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान विराट कोहली 72* और ऋषभ पंत 17* रनों पर नाबाद लौटे थे.
दूसरे दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज का स्कोर: 94/6
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 6 विकेट खोकर 94 रन बना लिए. इस तरह पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम भारत से 555 रन पीछे है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
शमी ने लिया एक और विकेट
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज की हालत खराब कर दी है. अब उन्होंने दूसरे ओपनर कीरन पॉवेल को एलबीडब्ल्यू कर दिया है. पॉवेल सिर्फ 1 रन ही बना पाए.
वेस्टइंडीज का स्कोर- 7/1, भारत- 649/9d
वेस्टइंडीज को लगा पहला झटका
पहली पारी में भारत के 649/9 जैसे विशाल स्कोर के बाद वेस्टइंडीज की बेहद खराब शुरुआत हुई है. वेस्टइंडीज के ओपनर और कप्तान क्रेग ब्रैथवेट सिर्फ 2 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बन गए. शमी ने ब्रैथवेट को बोल्ड किया.
वेस्टइंडीज का स्कोर- 3/1, भारत- 649/9d
जडेजा ने ठोका करियर का पहला शतक
भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक दिया है. राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन जडेजा ने 132 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. जडेजा के शतक लगाते ही भारत ने अपनी पारी घोषित कर दी. भारत ने 649/9 के स्कोर पर पारी घोषित की. जडेजा के साथ शमी(2*) नाबाद रहे.
राजकोट टेस्ट की पहली पारी में भारत के लिए तीन शतक लगे. सबसे पहले पृथ्वी शॉ ने अपने पहले ही टेस्ट में सेंचुरी ठोकी. उन्होंने 134 रन बनाए. उसके बाद विराट कोहली ने 139 रनों की पारी और फिर निचले क्रम में रवींद्र जडेजा ने नाबाद 100 रन बनाए. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 86 और ऋषभ पंत ने 92 रनों की अच्छी पारियां खेलीं. वेस्टइंडीज की ओर से लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.