अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में ऑस्ट्रेलिया को अपना नया शेन वॉर्न मिल गया है. सिर्फ 18 साल के लॉयड पोप, जो वॉर्न की तरह ही लेग स्पिन करते हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल में 8 विकेट झटके और अपनी टीम को यादगार जीत दिलाते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. लॉयड ने अपने 9.4 ओवर में सिर्फ 35 रन दिए और 8 इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया.
अंडर-19 वर्ल्ड कप के इस पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 127 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. सभी को उम्मीद थी कि इंग्लैंड आसानी से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना लेगा. इंग्लैंड की पारी की शुरुआत भी कुछ ऐसी ही रही. 128 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों ने 7.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 47 रन बना लिए थे. यहां से जीत सिर्फ औपचारिकता ही नजर आ रही थी लेकिन इसके बाद लेग स्पिनर ने आक्रमण संभाला और कमाल कर दिया.
पोप ने अपनी कलाइयों से ऐसी गेंद घुमाई कि 47/0 के स्कोर से इंग्लैंड 82/6 हो गया. उसके बाद तो उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों को उठने ही नहीं दिया और विरोधी को सिर्फ 96 रनों पर ऑलआउट करने के बाद मैच 31 रनों से जीत लिया. पोप के इस प्रदर्शन के बाद से वो सोशल मीडिया पर छा गए हैं. कई दिग्गज उनकी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया का स्पिन भविष्य भी बता रहे हैं.
“दबाव में अच्छा प्रदर्शन करता हूं”
इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद पोप ने कहा कि उन्हें दवाब में खेलना अच्छा लगता है. ऐसे उनका प्रदर्शन निखरता है. पोप के मुताबिक उनके कप्तान ने उनपर भरोसा करते हुए गेंद उनकी तरफ फेंकी और उन्होंने अपने कप्तान के भरोसे को सही साबित करने के लिए पूरी जान लगाई.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में ये किसी भी गेंदबाज की बेस्ट परफॉर्मेंस थी. पोप से पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही जेसन रालसन के नाम था जिन्होंने 2018 वर्ल्ड कप में ही पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ सिर्फ 15 रन देकर 7 विकेट लिए थे.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत भी क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच चुका है. भारत का अंतिम-8 में बांग्लादेश से मुकाबला होगा. ये मैच भारतीय गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)