वर्ल्ड कप 2019 से पहले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलंगा ने कहा है कि उन्हें हार्दिक पांड्या से डर लगता है. मलिंगा ने कहा है कि वर्ल्ड कप में जब वह हार्दिक पांड्या को बॉलिंग करेंगे तो उनके मन में डर होगा, क्योंकि पांड्या फॉर्म में चल रहे हैं.
आईपीएल-12 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे मलिंगा ने कहा है कि उन्हें हार्दिक पांड्या का डर सता रहा है.
मैं उन्हें बॉलिंग करते हुए डरता हूं. जब वर्ल्ड कप में हम उनके खिलाफ खेलेंगे, तो मुझे हार्दिक को बॉल डालते हुए बहुत डर लगेगा, क्योंकि हमें पता है कि वो अभी बहुत अच्छे टच में हैं. मुझे लगता है कि हमें उसे रोकना पड़ेगा.लसित मलिंगा
मलिंगा ने बुमराह को बताया नंबर -1 बॉलर
श्रीलंका के अनुभवी फास्ट बॉलर लसित मलिंगा ने टीम इंडिया के सुपर स्टार जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है और उन्हें दुनिया का नंबर 1 बॉलर बताया है. मलिंगा ने कहा कि बुमराह बेहतरीन बॉलर हैं. वो इस वक्त मुंबई इंडियन्स टीम में और दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बॉलर हैं. बुमराह IPL-12 में अच्छी फॉर्म में हैं और किफायती बॉलिंग करते हुए 8 विकेट ले चुके हैं.
मलिंगा ने मुंबई इंडियन्स और भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की भी जमकर तारीफ की. मलिंगा ने कहा-
हार्दिक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वो एक अच्छे बॉलर हैं. जब मैं उनके साथ बॉलिंग करता हूं तो मेरे लिए सिचुएशन को संभालना आसान हो जाता है.
अच्छी फॉर्म में हैं मलिंगा और पांड्या
लसित मलिंगा और हार्दिक पांड्या इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में हैं. हार्दिक कई बार आखिरी ओवरों में तेज-तर्रार बैटिंग से टीम को हार के मुंह से निकालकर जीत दिलाने में कामयाब हुए हैं. पांड्या ने 8 मैच में 186 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 191.75 का है, जो आंद्रे रसल के बाद सबसे अच्छा है.
मलिंगा ने इस सीजन में सिर्फ 4 मैच खेले हैं और 7 विकेट ले लिए हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुंबई के दोनों मैच में आखिरी ओवरों में अपनी सटीक गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई.
वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम की घोषणा 18 अप्रैल को होनी है. भारत और श्रीलंका अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में 6 जुलाई को हेडिंग्ले में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)