ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पांडे’ जी के लड़के का कैच देखकर दुनिया बोली: वाह मनीष!

मनीष पांडे ने बाउंड्री पर पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इस टीम इंडिया में एक से एक धांसू फील्डर्स हैं. पूरी टीम इंडिया इस वक्त दुनिया की सबसे अच्छी फील्डिंग वाली टीम है और इन्हीं फील्डर्स में से एक हैं मनीष पांडे. पांडे चाहे बल्लेबाजी के मामले में इस सीरीज में अभी तक कोई धमाल न कर पाए हों लेकिन इंदौर वनडे में उन्होंने एक ऐसा कैच पकड़ा कि सोशल मीडिया में टॉप ट्रैंड हो गए. हर जगह सिर्फ उन्हीं की तारीफ चल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनीष लॉन्ग ऑन पर खड़े थे,बल्लेबाज हैंड्सकॉब ने बुमराह की गेंद पर बल्ला लॉन्ग ऑफ की तरफ घुमाया और गेंद हवा में बहुत ऊंची लहराने लगी. ऐसा लगा कि ये गेंद छक्के पर जाएगी. टीवी पर कैमरा गेंद के साथ-साथ चल रहा था और अचानक से एक ब्लू टी-शर्ट वाला खिलाड़ी उछला और उसने गेंद को अपने हाथों में दबोच लिया. जब उसे लगा कि वो लैंडिंग के वक्त यानी जमीन पर पैर रखकर बैलेंस बनाते वक्त बाउंड्री में गिर सकता है तो उसने बड़ी चालाकी से गेंद उछाल दी और खुद को बाउंड्री में धकेल दिया.

फिर संभला, उठा और आराम से कैच कंप्लीट किया. खिलाड़ी थे मनीष पांडे उर्फ पांडे जी के लड़के! पांडे की ये कैच देखकर पूरा स्टेडियम हैरान था.

ट्विटर पर जमकर तारीफ

इस कैच के बाद पांडे की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हुई. देखिए कुछ ट्वीट

कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा कि , “मनीष पांडे की टॉप कैच. कितनी शांति के साथ उन्होंने इसे लपका. ये भारतीय टीम फील्डिंग में बहुत अच्छी है”

बल्ले से भी कमाल दिखाओ पांडे!

पूरी सीरीज में अभी तक मनीष पांडे बल्ले से फ्लॉप रहे हैं. पहले मैच में वो खाता तक नहीं खोल पाए थे और कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे में वो सिर्फ 03 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. बेहतरीन फील्डिंग के साथ-साथ मनीष पांडे को बल्ले से भी दम दिखाना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×