ADVERTISEMENTREMOVE AD

मारिया शारापोवा डोप टेस्ट में हुई फेल: फिलहाल किया गया सस्पेंड

Nike ने मारिया शारापोवा के साथ सारे कॉन्ट्रैक्ट को सस्पेंड कर दिया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट

मैंने बहुत बड़ी गलती की: शारापोवा

  • मेल्डोनियम टेस्ट पॉजिटिव पाया गया.
  • 2006 से ले रही थीं ये दवा.
  • इसी साल जनवरी में दवा को बैन कर दिया गया.
  • शारापोवा ने ड्रग लेने से पहले बैन दवाओं की नई लिस्ट नहीं देखी थी.
  • दुनिया की नंबर-7 बेस्ट खिलाड़ी हैं शारापोवा.
  • 5 बार शारापोवा ने ग्रैंड स्लैम जीता है.
  • सबसे अमीर फीमेल एथलीट हैं.
  • 2016 ऑस्ट्रेलियन ओपन के डोप टेस्ट में फेल हुई थीं.

मेरी वजह से फैन्स को धक्का पहुंचा: शारापोवा

Nike  ने मारिया शारापोवा के साथ सारे कॉन्ट्रैक्ट को सस्पेंड कर दिया है
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करतीं मारिया शारापोवा. (फोटो: AP)

सोमवार को लॉस एंजेलिस में जब ये ऐलान किया गया कि टेनिस स्टार मारिया शारापोवा एक बड़ा ऐलान करने वाली हैं तो तमाम लोग उनकी रिटायरमेंट की अटकलें लगा रहे थे. लेकिन शारापोवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा वो शायद उनके फैन्स के लिए रिटायरमेंट से भी बुरी खबर थी.

मैंने बहुत बड़ी गलती की है. मेरी इस गलती की वजह से फैन्स को धक्का पहुंचा है और खेल को भी नुकसान हुआ है. मैं 4 साल की उम्र से ही टेनिस खेल रही हूं और इससे बेहद प्यार करती हूं.
मारिया शारापोवा, टेनिस खिलाड़ी

क्या है पूरा मामला?

वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी ने 2016 में जो लिस्ट जारी की, उसके मुताबिक शारापोवा एक बैन दवा मेल्डोनियम ले रही थीं. इस दवा को इसी साल जनवरी में बैन दवाओं की लिस्ट में शामिल किया गया है और शारापोवा का कहना है कि वो इस बात से अनजान थीं. ये घटना 2016 ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान हुई जो 18 से 31 जनवरी के बीच खेला गया.

शारापोवा क्यों लेती थीं मेल्डोनियम?

Nike  ने मारिया शारापोवा के साथ सारे कॉन्ट्रैक्ट को सस्पेंड कर दिया है
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आती टेनिस खिलाड़ी शारापोवा. (फोटो: AP)
मुझे पहली बार ये दवा 2006 में दी गई थी. उस वक्त मैं कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी. बहुत जल्दी बीमार पड़ जाती थी और शरीर में मैग्नीशियम की कमी के साथ- साथ परिवार में डायबिटीज की भी शिकायत थी. इसलिए डायबिटीज के भी लक्षण दिखने लगे थे. और तब दूसरी दवाओं से साथ मुझे ये दवा भी लेने को कहा गया था. 
मारिया शारापोवा, टेनिस खिलाड़ी

शारापोवा ये दवा 10 साल से अपने फैमिली डॉक्टर के कहने पर ले रही थीं. मेल्डोनियम का इस्तेमाल सीने के दर्द या फिर दिल का दौरा पड़ने के दौरान किया जाता है. कुछ विशेषज्ञों की मानें तो इस दवा से परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है.

एक ईमानदार गलती?

मेल्डोनियम का इस्तेमाल डायबीटीज और लो मैग्नीशियम के इलाज के लिए भी होता है. और, इस साल जनवरी में ही वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने इसे बैन किया है.

शारापोवा दरअसल इसी महीने इस ड्रग के टेस्ट में फेल होने वालीं सातवीं खिलाड़ी हैं. यूक्रेन की दो बायएथलीट और रुसी साइकिलिस्ट पहले ही इस टेस्ट में फेल हो चुके हैं. इत्तेफाक देखिए सोमवार को रुस की एकाटरीना बोबरोवा जो कि आइस डांसर हैं और यूरोपियन चैंपियन रह चुकी हैं उन्होंने भी ये स्वीकारा है कि वो मेल्डोनियम टेस्ट में फेल हो गई थीं.

शारापोवा ने कहा है कि उन्हें जो नई बैन दवाओं की लिस्ट भेजी गई थी वो उसे देख नहीं पाई थीं.

वाडा से मुझे 22 दिसंबर को मेल आया था कि बैन लिस्ट में कौन- कौन सी दवाओं पर बैन लगाने पर फैसला लिया जा रहा है और मैं उसमें बैन की गई नई दवाओं की लिस्ट देख सकती थी, मैने उस लिंक पर क्लिक ही नहीं किया. 
मारिया शारापोवा, टेनिस खिलाड़ी

क्या एक्शन लिया जाएगा?

Nike  ने मारिया शारापोवा के साथ सारे कॉन्ट्रैक्ट को सस्पेंड कर दिया है
(फोटो:Facebook)
  • टेस्ट के रिजल्ट और शारापोवा के कबूलनामे के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.
  • 12 मार्च से उनका सस्पेंशन लागू हो जाएगा.
  • शारापोवा आईटीएफ के साथ पूरा को-ऑपरेट कर रही हैं.
  • अभी इसकी जानकारी नहीं कि उन पर क्या चार्ज लगाए जाएंगे.
  • पॉजिटिव टेस्ट के कारण उन पर 4 साल का बैन लग सकता है.
  • हालात को देखते हुए शारापोवा और उनकी टीम पेनाल्टी की उम्मीद कर रही है.
मुझे पता है कि इसके बाद मुझे इसके परिणाम भी भुगतने होंगे और मैं अपने करियर को इस तरह से खत्म नहीं कर सकती. मुझे सच में उम्मीद है कि मुझे दूसरा मौका दिया जाएगा. 
मारिया शारापोवा, टेनिस खिलाड़ी

वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी का क्या कहना है?

Nike  ने मारिया शारापोवा के साथ सारे कॉन्ट्रैक्ट को सस्पेंड कर दिया है
(फोटो:Facebook)
इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के फैसले के बाद ही वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान देगी. उसके बाद वाडा इस बात की समीक्षा करेगा कि किन परिस्थितियों में ये ड्रग लिया गया था. समीक्षा के बाद ही कानूनी कार्रवाई पर विचार होगा. 
बेन निकोल्स, प्रवक्ता, वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×