ADVERTISEMENTREMOVE AD

मारिया शारापोवा पर लगा बैन 2 साल से घटकर 15 महीने हुआ

बैन की अवधि कम होने से अब शारापोवा अप्रैल से वापसी कर सकती हैं और फ्रेंच ओपन के साथ ग्रैंडस्लैम में खेल सकती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा पर लगा डोपिंग प्रतिबंध मंगलवार को दो साल से घटाकर 15 महीने कर दिया गया है. इससे अब वह अप्रैल में वापसी कर सकती है और फ्रेंच ओपन के साथ ग्रैंडस्लैम में खेल सकती है.

खेल पंचाट ने शारापोवा पर लगे निलंबन में नौ महीने की कटौती की है. शारापोवा को जनवरी में आस्ट्रेलिया ओपन के दौरान मेलडोनियम के लिए पाजीटिव पाया गया था.

पिछले साल मार्च में निलंबन के बारे में पता लगने के बाद मैं अपने करियर के सबसे मुश्किल दिनों से गुजरी और अब मेरे सबसे खुशनुमा दिनों में से एक है क्योंकि मुझे पता चला है कि मैं अप्रैल में वापसी कर सकती हूं.
मारिया शारापोवा, रूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी

CAS में की थी अपील

पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी शारापोवा ने जून में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट (CAS) में अपील करते हुए अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ द्वारा उन पर लगाए दो साल के निलंबन को खत्म करने की मांग की थी.

CAS के पैनल ने पाया कि पाजीटिव टेस्ट के लिए शारापोवा की भी कुछ गलती है लेकिन कहा कि 15 महीने का प्रतिबंध ‘पर्याप्त' होगा. यह प्रतिबंध 26 जून से प्रभावी हैं और 25 जनवरी 2018 तक चलना था.

क्यों और कैसे लगा था प्रतिबंध... यहां पढ़ें पूरा मामला

(भाषा इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×