ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिल्खा सिंह की पत्नी और पूर्व वॉलीबाल कैप्टन निर्मल सिंह का निधन 

निर्मल सिंह के निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गहरा शोक जताया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह के घर कोरोना कहर बनकर टूटा है. उनका चंडीगढ़ के अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब 13 जून को उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह का निधन हो गया. 82 साल की निर्मल काफी समय से कोरोना से पीड़ित थीं और मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में बीते 15 दिनों से उनका इलाज चल रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
निर्मल सिंह महिला वॉलीबॉल टीम की कैप्टन रह चुकी हैं. मिल्खा सिंह और निर्मल के बेटे जीव मिल्खा सिंह भारत के टॉप गोल्फ खिलाड़ी हैं.
निर्मल सिंह के निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गहरा शोक जताया है.

इस बीच PGIMER डायरेक्टर जगत राम ने बताया है कि मिल्खा सिंह की सेहत अब स्थिर है. उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन बेहतर हो रहा है. मिल्खा सिंह को 3 जून को PGIMER में कोविड के ट्रीटमेंट के लिए एडमिट किया गया था.

निर्मल सिंह के निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने लिखा, “कोविड से निर्मल मिल्खा सिंह जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. उन्होंने भारत की वॉलीबॉल टीम के कप्तान के रूप में काम किया था और वो एक उल्लेखनीय खिलाड़ी थीं. परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×