ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोहाली टेस्ट: तीसरे दिन भारत ने इंग्‍लैंड को बैकफुट पर धकेला

कप्तान कोहली ने करियर की 14वीं फिफ्टी लगाई. चेतेश्वर पुजारा ने भी अपने करियर का 11वां अर्धशतक लगाया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए हैं.

तीसरे दिन खेल की समाप्ति तक जोए रूट (36) क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि गारेथ बैटी को अभी खाता खोलना बाकी है.

मैच के तीसरे दिन भारत की पूरी टीम 417 रन बनाकर आउट हो गई. पहली पारी के आधार पर भारत ने इंग्लैंड से 134 रन की बढ़त बना ली. मेहमान टीम अभी भी भारत से 56 रन पीछे है.

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेस्टर कुक 12 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर सस्ते में आउट हो गए. जॉनी बेयर्सस्टो ने 35 गेंदो में 15 रन बानाए और मोइन अली 20 गेंद खेलकर 5 रन बना पाए.

भारत की पहली पारी

दूसरे दिन के खेल में भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा अपने शतक से चूक गए और 90 के स्कोर पर आदिल रशीद के बॉल पर आउट हो गए. जयंत यादव ने 55 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से जबरदस्त बॉलिंग करते हुए बेन स्टोक्स ने 5 विकेट लिए, वहीं आदिल रशीद ने भी 4 विकेट चटकाए. भारत का आखरी विकेट उमेश यादव (12) के रूप में गिरा. आखि‍री बल्लेबाज मोहम्मद शमी 1 रन बना कर नॉटआउट रहे.

पहली पारी में भारत की तरफ से 5 अर्धशतक

चेतेश्वर पुजारा ने 51 रन की पारी खेली और अपने करियर का 11वां अर्धशतक लगाया. पुजारा का साथ देते हुए कप्तान कोहली ने भी 62 की शानदार पारी खेली. करियर की 14वीं फिफ्टी लगाने के बाद 62 रन पर बेन स्टोक्स का शिकार बन गए, लेकिन रविचन्द्र आश्विन ने पारी को संभालते हुए 74 रन बनाए. रवींद्र जडेजा अपने शतक से चूक गए और 90 के स्कोर पर आदिल रशीद के बॉल पर आउट हो गए. जयंत यादव ने 55 रन बनाए.

पहली पारी का दूसरा दिन

खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड के 283 रनों का पीछा करते हुए पार्थिव पटेल और मुरली विजय ने भारतीय टीम की पारी की शुरुआत की. लेकिन मुरली विजय 12 रन बना कर चलते बने. 8 साल बाद टीम में वापसी करने वाले पार्थिव पटेल ने खेल को संभालते हुए 42 रन की पारी खेली. पार्थिव के बाद चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाला. पुजारा ने अपने करियर का 11वां अर्धशतक लगाया. लेकिन उसके तुरंत बाद ही वह भी आउट हो गए.

टेस्ट मैच से डेब्यू करने वाले टेस्ट मैच से अपना डेब्यू कर रहे करुण नायर भी 4 स्कोर आउट हो गए. इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद ने 3 और बेन स्टोक्स ने 2 विकेट लिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×