ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो। 11 सेकंड में 100 मीटर दौड़ने वाले रामेश्वर ट्रायल में फेल

मध्य प्रदेश के रामेश्वर गुर्जर स्पीड टेस्ट में उम्मीद के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सड़क पर नंगे पांव बेहद तेज रफ्तार से दौड़कर सुर्खियों में आए मध्य प्रदेश के रामेश्वर गुर्जर स्पीड टेस्ट में उम्मीद के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए. सोशल मीडिया ने रामेश्वर को मध्य प्रदेश के 'उसेन बोल्ट' तक का तमगा दिया था. अब केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने रामेश्वर के स्पीड टेस्ट का वीडियो शेयर किया है. रिजिजू ने ये माना है कि भारी पब्लिसिटी के कारण उनपर काफी दबाव था जिससे वो बेहतर परफॉर्म नहीं कर सकते हैं. रिजिजू ने उन्हें ट्रेनिंग दिए जाने का भी भरोसा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवराज के ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आए थे रामेश्वर

बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय खेल मंत्री को एक ट्वीट करके रामेश्वर गुर्जर के लिए मदद मांगी थी. चौहान ने रामेश्वर के वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा,

भारत में टैलेंटेड व्यक्तियों की कमी नहीं है, अगर उन्हें सही मौका और स्थान मिले तो वे इतिहास रच सकते हैं. मैं खेल मंत्री किरण रिजिजू से इस युवा खिलाड़ी की मदद करने का आग्रह करता हूं ताकि इसके स्किल को और बेहतर किया जा सके.

इसके बाद किरण रिजिजू ने रामेश्वर गुर्जर को एथलेटिक्स एकेडमी में डालने और प्रशिक्षित करने का आश्वासन दिया था और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने रामेश्वर को जल्द ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित साई सेंटर पहुंचने के लिए कहा.

11 सेकेंड में 100 मीटर

रामेश्वर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं. वह नंगे पैर दौड़ते हुए 100 मीटर दौड़ 11 सेकेंड में पूरी करने में सफल रहे थे. इसे देखते हुए मध्य प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने भी रामेश्वर को भोपाल में बेहतर प्रशिक्षण देने की बात कही थी.रामेश्वर ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. उनके परिवार में माता-पिता और पांच भाई-बहन हैं. पूरा परिवार खेती-किसानी करता है. रामेश्वर ने परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आगे पढ़ाई नहीं की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×