एम एस धोनी आईपीएल के इतिहास में पहली बार कप्तानी न करके एक खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं. धोनी पर सबकी नजर थी कि वो कैसा खेल दिखाएंगे. खेल तो चलिए दूर की बात है कि लेकिन बीच मैदान पर धोनी ने कुछ ऐसी बात कही कि सोशल मीडिया पर दुनिया उनकी वाहवाही करने लगी.
दरअसल हुआ ये कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन का पहला मैच खेलते हुए धोनी कीपिंग कर रहे थे. धोनी की टीम आरपीएस में पिछले सीजन उनके साथी रहे केविन पीटरसन कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे, और वहीं से उन्होंने धोनी को छेड़ने या देसी भाषा में मजे लेने की कोशिश की. लेकिन, धोनी ने उल्टा पीटरसन को ही ट्रोल कर दिया.
कमेंट्री बॉक्स में बैठे पीटरसन मैच के शुरुआती पलों में फर्स्ट स्लिप में खड़े मनोज तिवारी से बातचीत कर रहे थे. पुणे का ये खिलाड़ी माइक पर था और उनके साथ ही धोनी ही खड़े थे. बातों को थोड़ा और दिलचस्प बनाने के लिए पीटरसन ने मनोज तिवारी से कहा कि वो माही को बताएं कि मैं उनसे बेहतर गोल्फ का खिलाड़ी हूं. उसके बात मनोज धोनी के पास गए औऱ बोले कि , “ भैया, पीटरसन कह रहा है कि वो आपसे बढ़िुया गोल्फ का प्लेअर है”. इसके बाद धोनी ने अपनी हाजिर जवाबी का शानदार नमूना पेश करते हुए कहा:
“वो अब भी मेरे पहले टेस्ट विकेट हैं.”
धोनी का ये जवाब सुनते ही कमेंट्री बॉक्स में बैठा हर एक शख्स तेज-तेज हंसने लगा. आपको बता दें कि भारत के 2011 इंग्लैंड दौरे पर धोनी ने कुछ देर गेंदबाजी की थी और केविन पीटरसन के खिलाफ अपनी गेंदों पर अपील की थी, जिन्हें अंपायर बिली बॉडन ने ठुकरा दिया था. देखिए वीडियो
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)