महेन्द्र सिंह धोनी ने भले भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी है लेकिन उनका लीडरशिप अंदाज अभी भी देखा जा सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे मैच के दौरान उनकी बेहतरीन लीडरशिप दिखी और अब तीसरे वनडे से पहले वह खेल मैदान का निरीक्षण करते देखे गए.
तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया कोलकाता के ईडन गार्डन पिच पर प्रैक्टिस करने पहुंची. जैसा कि टीम का कैप्टन खेल से पहले मैदान पर जाकर मुआयना करता है, ठीक उसी तरह धोनी भी मैदान का मुआयना करते और टीममेट्स से बात कर उन्हें उत्साहित करते दिखे.
फील्ड का बारीकी से मुआयना
इस दौरान कैप्टन विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले मौजूद नहीं थे. कमान धोनी ने संभाली. प्रैक्टिस सेशन करीब दो घंटे तक चला.
ऊपर लगी तस्वीर में बोर्ड पर लिखा है – ओनली कैप्टन एंड कोच. उस बोर्ड के ठीक पीछे धोनी घुटनों के बल मैदान पर आराम से बैठकर मुआयना करते दिख रहे हैं. वो घास को छूकर पिच का मुआयना कर रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने 15 रनों से जीत हासिल की थी. उस मैच के दौरान भी धोनी काफी सक्रिय देखे गए थे. खास तौर से मैच के आखिरी डेथ ओवरों में कैप्टन विराट कोहली को सुझाव दे रहे थे.
धोनी के इस रोल की सराहना सेशन के दौरान फील्ड में मौजूद भुवनेश्वर कुमार ने भी की. उन्होंने कहा, ‘विकेट कीपर हमेशा कैप्टन के बाद नंबर दो होता है. धोनी नजदीकी से मैच देखते हैं. वो अपना फीडबैक देते हैं. विराट फील्डिंग कर रहे हों, तो हमेशा अच्छा होता है कि धोनी विकेट के पीछे से गेंदबाज को सलाह देते हैं.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)