ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईडन गार्डन: प्रैक्टिस सेशन में धोनी निभा रहे हैं कैप्टन का रोल!

विराट की अनुपस्थिति में पूर्व कप्तान धोनी ने निभाई जिम्मेदारी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महेन्द्र सिंह धोनी ने भले भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी है लेकिन उनका लीडरशिप अंदाज अभी भी देखा जा सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे मैच के दौरान उनकी बेहतरीन लीडरशिप दिखी और अब तीसरे वनडे से पहले वह खेल मैदान का निरीक्षण करते देखे गए.

तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया कोलकाता के ईडन गार्डन पिच पर प्रैक्टिस करने पहुंची. जैसा कि टीम का कैप्टन खेल से पहले मैदान पर जाकर मुआयना करता है, ठीक उसी तरह धोनी भी मैदान का मुआयना करते और टीममेट्स से बात कर उन्हें उत्साहित करते दिखे.

विराट की अनुपस्थिति में पूर्व कप्तान धोनी ने निभाई जिम्मेदारी.
प्रैक्टिस सेशन में धोनी बॉलर भुवनेश्वर कुमार को दे रहे हैं टिप्स. (फोटो: पीटीआई)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फील्ड का बारीकी से मुआयना

इस दौरान कैप्टन विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले मौजूद नहीं थे. कमान धोनी ने संभाली. प्रैक्टिस सेशन करीब दो घंटे तक चला.

ऊपर लगी तस्वीर में बोर्ड पर लिखा है – ओनली कैप्टन एंड कोच. उस बोर्ड के ठीक पीछे धोनी घुटनों के बल मैदान पर आराम से बैठकर मुआयना करते दिख रहे हैं. वो घास को छूकर पिच का मुआयना कर रहे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने 15 रनों से जीत हासिल की थी. उस मैच के दौरान भी धोनी काफी सक्रिय देखे गए थे. खास तौर से मैच के आखिरी डेथ ओवरों में कैप्टन विराट कोहली को सुझाव दे रहे थे.
0

धोनी के इस रोल की सराहना सेशन के दौरान फील्ड में मौजूद भुवनेश्वर कुमार ने भी की. उन्होंने कहा, ‘विकेट कीपर हमेशा कैप्टन के बाद नंबर दो होता है. धोनी नजदीकी से मैच देखते हैं. वो अपना फीडबैक देते हैं. विराट फील्डिंग कर रहे हों, तो हमेशा अच्छा होता है कि धोनी विकेट के पीछे से गेंदबाज को सलाह देते हैं.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×