ADVERTISEMENTREMOVE AD

चैंपियन मुंबई इंडियंस को नई टीम पुणे सुपरजाइंट्स ने चटाई धूल

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) सीजन-9 के भव्य आगाज के साथ पहले मैच में पहली बार खेलने उतरी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम ने मौजूद चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले गए पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के सामने 122 रनों का लक्ष्य रखा.

आईपीएल के रण में बोला रहाणे का बल्ला



राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त.
अजिंक्य रहाणे के बेहतरीन प्रदर्शन ने राइजिंग पुणे को दिलाई शानदार जीत (फोटोः IPL)

जवाब में खेलने उतरी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. ओपनर बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे 42 बॉल में 66 रन बनाकर नॉट आउट रहे. रहाणे ने अपनी शानदार पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. अंजिक्य रहाणे और फाफ डू प्लेसिस दोनों ने पुणे को तेज शुरुआत दी. पुणे को एकमात्र झटका फाफ डू प्लेसिस के रुप में लगा. हरभजन ने डू प्लेसिस को 34 रनों के स्कोर पर बोल्ड कर दिया.

डू प्लेसिस के बाद खेलने आए पीटरसन ने भी बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 14 बॉलों में 2 छक्के लगाकर 21 रन जोड़े.

शेर हो गए ढेर

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को दूसरे ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा. इशांत शर्मा ने रोहित शर्मा को सात रन के निजी स्कोर पर ही चलता कर दिया. जिस वक्त मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा, उस वक्त टीम का कुल स्कोर आठ रन था. मुंबई इंडियंस ने महज 51 रनों पर ही अपने छह विकेट खो दिए. लैंडल सिमंस (8) जोस बटलर (0), केरन पोलार्ड (1) जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए.



राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त.
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते राइजिंग पुणे के खिलाड़ी (फोटोः IPL)

भज्जी की मेहनत भी नहीं बचा पाई इज्जत

मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन हरभजन सिंह (नाबाद 45) ने बनाए. जबकि अंबाती रायडू ने टीम के स्कोर में 22 रनों का योगदान दिया. इसके बाद रायडू ने हरभजन के साथ सातवें विकेट के लिए 17 रन की साझेदारी कर टीम को पटरी पर लाने की कोशिश की, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने रायडू को आउट कर एक बार फिर मुंबई को परेशानी में डाल दिया.



राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त.
मुंबई इंडियंस की ओर से हरभजन सिंह ने की बेहतरीन बल्लेबाजी (फोटोः PTI)

हरभजन एक छोर संभाले हुए थे, उन्होंने विनय कुमार (12) के साथ 28 और मिशेल मैक्लेघन (नाबाद 2) के साथ 25 रनों की साझेदारी कर मुंबई को 121 के स्कोर तक पहुंचाया. शुरू से संभल कर खेल रहे हरभजन ने पारी के अंत में तेज खेल खेला और बाउंड्री लगाकर रन बटोरे. उन्होंने अपनी पारी में 30 गेंदों का सामना किया और एक छक्के के अलावा सात चौके भी लगाए.

पुणे की तरफ से इशांत और मिशेल मार्श ने दो-दो विकेट और रजत भाटिया, अश्विन, एम.अश्विन और आर.पी. सिंह ने एक-एक विकेट लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×