जिस बात का सभी को यकीन था मुंबई टी20 में वही हुआ. टीम इंडिया ने श्रीलंका को हरा दिया और टी20 सीरीज में मेहमान टीम का सूपड़ा साफ किया. श्रीलंका से मिले सिर्फ 136 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर पा लिया. भारत की ओर से मनीष पांडे ने 32 रनों की पारी खेली तो वहीं मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर ने 30 रनों की अच्छी पारी खेली. ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा ने भी 27 रन बनाए.
दिनेश कार्तिक (18*) और एम एस धोनी (16*) आखिर तक नाबाद रहे और धोनी ने तो बड़े ही स्टाइल से चौका मारकर सीरीज का द एंड किया
भारतीय गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन
इससे पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के सामने बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और गेंदबाजों ने कप्तान के भरोसे को बनाए रखते हुए श्रीलंका को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बनाने दिए. भारत के लिए जयदेव उनादकट और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए. वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया.
पारी के दूसरे ओवर में ही उनादकट ने निरोशन डिकवेला (1) को सिराज के हाथों कैच करा कर आठ के स्कोर पर मेहमान टीम को पहला झटका दिया. पिछले मैच में आतिशी पारी खेलने वाले कुशल परेरा (4) को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेल रहे ऑफ स्पिनर सुंदर ने अपनी ही गेंद पर कैच कर पवेलियन भेज दिया. परेरा 14 के कुल स्कोर पर आउट हुए. चार रन बाद उपुल थरंगा (11) उनादकट की गेंद पर पांड्या के हाथों लपके गए. यहां से सदिरा समाराविक्रमा (21) ने असेला गुणारत्ने (36) के साथ पारी को संभालने की कोशिश की और कुछ हद तक कामयाब भी रहे. दोनों ने टीम का स्कोर 56 रनों तक पहुंचा दिया था, लेकिन पांड्या ने समाराविक्रमा को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराते हुए इस 38 रनों की साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद लगातार अंतराल में श्रीलंका के विकेट गिरते रहे और वो सिर्फ 135/7 का स्कोर ही बना पाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)