राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने पहलवान नरसिंह यादव पर लगा अस्थायी बैन हटा लिया है. बैन हटने के बाद 5 अगस्त से शुरू हो रहे रियो ओलम्पिक-2016 खेलों में नरसिंह के हिस्सा लेने की संभावना बढ़ गई है.
इसी महीने डोप टेस्ट में स्टेरॉयड के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद नाडा ने नरसिंह यादव पर अस्थायी प्रतिंबध लगा दिया था. नाडा ने सोमवार को कहा कि नरसिंह की इमेज खराब करने की कोशिश की गई और संदेह का लाभ देते हुए उनसे प्रतिबंध हटाया गया है.
नरसिंह ने फैसले पर खुशी जताई
बैन हटने की खबर मिलने के बाद नरसिंह यादव ने नाडा के फैसले पर खुशी जाहिर की है. नरसिंह ने कहा कि वे उन तमाम लोगों के शुक्रगुजार हैं, जो इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े रहे.
नरसिंह ने 74 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को ओलम्पिक कोटा दिलाया था, लेकिन डोपिंग में फंसने के बाद उनके रियो जाने पर सावलिया निशान लग गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)