ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरसिंह यादव: डोपिंग टेस्ट एजेंसी ‘नाडा’ गुरुवार को सुनाएगी फैसला

खेल मंत्री ने लोकसभा में कहा- नाडा एक मान्यता प्राप्त एजेंसी है, हमें फैसले का इंतजार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी ने पहलवान नरसिंह यादव के रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने का फैसला कल बुधवार तक के लिए टाल दिया है. बुधवार को साढ़े तीन घंटे तक चली सुनवाई के दौरान नरसिंह और उनके कई वकीलों ने नाडा समिति के सामने अपना पक्ष रखा जो गुरुवार को अपना फैसला सुनाएगी.

Indian Express की खबर के मुताबिक, बीती 5 जुलाई को हुए दूसरे डोपिंग टेस्ट में भी नरसिंह यादव के सैंपल्स पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में उनके प्रतिनिधित्व पर संकट बढ़ता जा रहा है.

सैंपल्स के पॉजिटिव आने पर नरसिंह ने अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले में पुलिस से शिकायत करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग उठाई है.

वहीं, भारतीय पहलवानी महासंघ ने नरसिंह यादव को सपोर्ट दिया है. लेकिन 74 भारवर्ग में प्रवीन राना को रिजर्व स्लॉट में डाला गया है. ऐसे में ‘नाडा’ अगर नरसिंह यादव के खिलाफ फैसला देती है तो प्रवीन राना को रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×