ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरसिंह को रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने की मंजूरी, UWR की हरी झंडी

25 जून को नरसिंह नाडा द्वारा कराए गए डोप टेस्ट फेल हो गए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWR) ने बुधवार को भारतीय पहलवान नरसिंह यादव को रियो ओलम्पिक-2016 में हिस्सा लेने की मंजूरी दे दी है.

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने सोमवार को ही नरसिंह को डोपिंग के आरोपों से मुक्त करते हुए उनके रियो जाने के दरवाजे खोल दिए थे.

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने UWR से सोमवार से कहा था कि नाडा ने नरसिंह पर लगे डोपिंग के आरोपों को खारिज कर दिया है और उन्हें अब दोबारा 74 किलोग्राम भारवर्ग में शामिल किया जाना चाहिए.

हमने विश्व संस्था को तुरंत एक पत्र लिख कर कहा था कि नाडा द्वारा निर्दोष साबित किए जाने के बाद नरसिंह का नाम 74 किलोग्राम भारवर्ग में दोबारा शामिल किया जाना चाहिए. मैं आज यह बताते हुए खुश हूं कि UWR ने हमारे पत्र का जवाब देते हुए नरसिंह को ओलम्पिक खेलों में खेलने की मंजूरी दे दी है.
ब्रजभूषण शरण सिंह, WFI के अध्यक्ष

डोप टेस्ट में फेल हुए थे नरसिंह

नरसिंह 25 जून को नाडा द्वारा कराए गए डोप टेस्ट में असफल साबित हुए थे. उनके नमूने में प्रतिबंधित स्टेरॉयड के अंश पाए गए थे. हालांकि नाडा ने उन्हें डोपिंग के आरोपों से मुक्त करते हुए कहा था कि प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी द्वारा उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×