ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोप टेस्ट में ‘चित’ नरसिंह की जगह अब प्रवीण जाएंगे रियो ओलंपिक

नरसिंह यादव के खाने में ‘कुछ’ मिलाने वाले की पहचान होने का दावा किया जा रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय पहलवान नरसिंह यादव के डोपिंग में फंसने के बाद भारतीय कुश्ती संघ ने प्रवीण राणा को रियो ओलंपिक भेजने का फैसला किया है.

राणा ने एक तरफ तो अपने रियो ओलंपिक में जाने को लेकर खुशी जताई है, वहीं उन्हें इस बात का दुख भी है कि नरसिंह डोप टेस्ट में फंसने के कारण रियो नहीं जा पा रहे हैं. राणा को नरसिंह इससे पहले फाइनल ट्रायल में हरा चुके हैं.

इस तरह 23 साल के प्रवीण राणा 74 किलोग्राम वर्ग में नरसिंह को रिप्लेस कर रहे हैं.

खाने में नशीला पदार्थ मिलाने वाले की पहचान

नरसिंह यादव के डोप टेस्ट से जुड़े मामले में एक और बात सामने निकलकर आ रही है. दावा किया जा रहा है कि भारतीय खेल प्राधिकरण के किचन स्टाफ ने उस शख्स की पहचान कर ली है, जिसने नरसिंह और उसके साथियों के खाने में ‘कुछ’ मिलाया था. हालांकि उसकी पहचान अभी उजागर नहीं की गई है.

बुधवार शाम 4 बजे नरसिंह यादव राष्ट्रीय डोपिंग रोधक एजेंसी (नाडा) के सामने पेश होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×