राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर गुरुवार 29 अगस्त को देश के कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. देश के सबसे बड़े खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के लिए इस साल कुश्ती पहलवान बजरंग पूनिया और पैरा एथलीट दीपा मलिक को चुना गया है. हालांकि बजरंग फिलहाल रूस में हैं जहां वो वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं. इसलिए वो अवॉर्ड नहीं ले पाए.
वहीं वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बी साई प्रणीत, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा, फुटबॉट टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू समेत 19 खिलाड़ियों को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है.
महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती को खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इसी दिन अलग-अलग खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रपति की तरफ से सम्मानित किया जाता है.
इनके अलावा कोचिंग के क्षेत्र में द्रोणाचार्य पुरस्कार, खेल के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए ध्यानचंद पुरस्कार और खेलों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया.
खिलाड़ियों और कोच को राष्ट्रपति कोविंद ने किया सम्मानित
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मणिकंदन के. को तेनजिंग नोर्गे पुरस्कार
मणिकंदन के को पैराक्लाइंबिंग वर्ल्ड कप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं. उन्हें साहसिक खेलों के लिए तेनजिंग नोर्गे पुरस्कार से सम्मानित किया है.
Go Sports Foundation को खेल प्रोत्साहन पुरस्कार
देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए गो स्पोर्ट्स फाउंडेशन को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार सम्मानित किया गया.
Gagan Narang Sports Promotion Foundation को खेल प्रोत्साहन पुरस्कार
निशानेबाजी में युवा शूटरों को बढ़ावा देने के लिए पूर्व निशानेबाज गगन नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन को खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस फाउंडेशन के तहत ट्रेनिंग लेने वाली इलावेनिल वालारिवान ने वर्ल्ड कप में10 मीटर एयर राइफल का गोल्ड जीता है.