सोमवार को रियो ओलंपिक में दो भारतीय खिलाड़ियों ने मेडल की उम्मीद कायम रखी है.
बैडमिंटन स्टार्स पीवी सिंधू और किदाम्बी श्रीकांत ने रियो में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टरफाइनल में आपनी जगह बना ली है. लेकिन महिला धाविका ललिता शिवाजी बाबर और बॉक्सर विकास कृष्ण यादव को हार का सामना करना पड़ा है.
बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू
भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू सोमवार को एकल मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं. विश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य जीत चुकीं सिंधू ने चीनी खिलाड़ी ताई जू यिंग को सीधे गेम में हराया.
महिला वर्ग में सिंधू इकलौती खिलाड़ी हैं. सिंधू ने 21-13, 21-15 से मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है.
बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत
बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत भी मेन्स सिंगल के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं. वर्ल्ड रैकिंग में 11 नंबर के खिलाड़ी किदांबी ने डेनमार्क के जैन ओ जोर्गेनसेन को 21-19, 21-19 से हराया.
महिला धाविका ललिता शिवाजी बाबर
भारत को यहां निराशा हाथ लगी है. शिवाजी बाबर रियो में 3,000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में 10वां स्थान ही हासिल कर सकीं. ललिता ने नौ मिनट 22.74 सेकेंड में फिनिश लाइन पार की.
बहरीन की गोल्ड मेडलिस्ट रुथ जेबेट से ललिता पूरे 22.99 सेकेंड पीछे रहीं. रियो ओलम्पिक में ही हीट स्पर्धा के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (9:19.76) कर नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाली ललिता अपने प्रदर्शन में और सुधार नहीं कर सकीं.
मुक्केबाज विकास कृष्ण यादव
भारत के मुक्केबाज विकास कृष्ण यादव का सफर रियो ओलंपिक में खत्म हो गया है. विकास को सोमवार को 75 किलोग्राम वर्ग में 2015 में विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीत चुके उजबेकिस्तान के बेकतेमीर मेलीकुजीव ने 3-0 से हराया. मनोज यह मैच 27-30, 26-30, 26-30 से हारे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)