ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैन्स को पसंद है कोहली और पंत के बारे में पढ़ना

ऋषभ पंत के बारे में पढने में लोग सबसे ज्यादा समय देते हैं.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट को देखने वाले इसे टीवी पर जितना पसंद करते हैं, उतना ही इस खेल और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में पढ़ना भी पसंद करते हैं. एक सर्वे में इस बात का पता चला है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत पाठकों की पहली पसंद बनकर उभरे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन दोनों ने ताबुला रीडर्स इंगेजमेंट सर्वे में अलग-अलग वर्ग में बाजी मारी है. कोहली को पढ़ने वाले पाठकों की संख्या सबसे ज्यादा है तो वहीं पंत के बारे में पढ़ने के लिए पाठकों ने सबसे ज्यादा समय बिताया है।

इस सर्वे में ताबुला ने 45 करोड़ पाठक, 19 करोड़ लेख, चार अरब पेज व्यू और 3.3 अरब मिनट रीडिंग टाइम को शामिल कर यह निष्कर्ष निकाला है.

कोहली को पढ़ने वाले पाठकों की संख्या सबसे ज्यादा है. इस दिग्गज बल्लेबाज को 10 करोड़ पाठकों ने पढ़ा है. पंत इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. पंत के बारे में पढ़ने वाले पाठकों की संख्या 1.2 करोड है.

क्रिकेट के 'यूनिवर्स बॉस' वेस्टइंडीज के क्रिस गेल इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उनके बारे में 55 लाख लोगों ने पढ़ा है. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के ट्रैंट बोल्ट का नंबर गेल के बाद है.

वहीं, अगर एक खिलाड़ी के बारे में पढ़ने के लिए लगाए गए समय की बात की जाए, तो पंत यहां कोहली से काफी आगे निकल गए हैं. पंत के बारे में पढ़ने के लिए रीडर्से औसतन 54 सेकेंड बिताते हैं.

कोहली इस सूची में आठवें नंबर पर हैं. कोहली के बारे में पढ़ने के लिए पाठकों ने औसतन 39 सेकेंड खर्च किए हैं.

इस सूची में गेल दूसरे स्थान पर हैं. पाठकों ने गेल को औसतन 52 सेकें ड का समय दिया है. बोल्ट यहां भी गेल के पीछे हैं. उन्हें हर रीडर ने औसतन गेल से एक सेकेंड का समय दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×