ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के हॉकी कोच ने दिया इस्तीफा, 12 महीने से नहीं मिली थी सैलरी

Siegfried Aikman resigns: सिगफ्राइड को पिछले एक साल से वेतन नहीं मिला था, जिसके कारण 12 मई को इस्तीफा दे दिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Siegfried Aikman resigns: पाकिस्तान पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच सिगफ्राइड ऐकमैन (Siegfried Aikman) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐकमैन के अनुसार, उन्हें पिछले एक साल से वेतन का भुगतान नहीं किया गया था, जिसके कारण उन्होंने 12 मई, 2023 को इस्तीफा दे दिया है. सिगफ्राइड ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर घोषणा कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, ऐकमैन वेतन विवाद को लेकर पिछले साल पाकिस्तान से स्वदेश लौटे थे और अपने बकाया के भुगतान की प्रतीक्षा में अब तक पद नहीं छोड़ा था, लेकिन कोई समाधान न होने पर उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया.

जिस समय ऐकमैन ने पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) को अपना इस्तीफा भेजा, उसी समय डच कोच रोलेंट ओल्टमेंस (Roelant Wouter Oltmans) पाकिस्तान पहुंचे और रविवार, 21 मई की रात एशिया जूनियर कप के लिए मस्कट के लिए रवाना होंगे.

इधर, पीएचएफ ने भी ये पुष्टि की है कि ओल्टमेंस लाहौर पहुंच गए हैं और वो Continental Event के लिए जूनियर टीम की कमान संभाली है.

वहीं ओल्टमेंस के वेतन का भुगतान कौन करेगा या बकाया चुकाया जाएगा या नहीं इसपर पीएचएफ का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड (PSB) ने कहा कि वह डच कोच को वेतन का भुगतान करेगा, लेकिन ऐकमैन को पीएचएफ द्वारा नियुक्त किया गया था.

चुनाव और संवैधानिक मुद्दों को लेकर PHF और PSB के बीच गतिरोध के कारण ऐसी स्थिति पैदा हुई है और राज्य-नियंत्रित संस्था ने PHF को फंड देना बंद कर दिया है.
पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड

पीएचएफ के एक अधिकारी ने कहा, 'दानदाताओं और प्रायोजकों के माध्यम से पैसा जुटाकर फंडिंग टीम को हमने ओमान भेजा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×