भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में आखिरी बार मार्च 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप में खेला गया था. तकरीबन एक साल बाद भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में रविवार को एक दूसरे के सामने होंगे.
अब की बार उत्साह थोड़ा सा कम होगा क्योंकि पाकिस्तान काफी युवा खिलाड़ियों के साथ इस टूर्नामेंट में उतरेगा और पाकिस्तान की टीम भी अपने अनुभवहीन कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी. सरफराज अहमद को अजहर अली के बाद वन-डे टीम का कप्तान बनाया गया था. टीम के 15 खिलाड़ियों में से 9 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपना डेब्यू करेंगे.
भारत और पाकिस्तान के इस रोमांचक मैच से पहले, देखिए पाकिस्तान के उन 5 खिलाड़ियों पर जिन पर टीम का दारोमदार होगा.
सरफराज अहमद
इतने बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी करने के लिए सरफराज अहमद को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इस 30 साल के विकेट-कीपर और बल्लेबाज ने 70 वनडे मैच खेले हैं लेकिन केवल एक ही सीरीज में कप्तानी की है, जिसमें पाकिस्तान वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2-1 से जीता था.
नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए अहमद का वनडे में 35.63 का औसत है जिसमें उन्होंने 2 बार अर्धशतक लगाए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ एक शतक लगाया है. इंग्लैंड में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भी वो ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे.
बाबर अजाम
बाबर अजाम पाकिस्तान के शानदार युवा खिलाड़ियों में से एक हैं.
22 साल के बाबर सभी फॉर्मेट में आम तौर पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. वो इस टूर्नामेंट से पहले वेस्ट इंडीज के खिलाफ शातक लगा चुके हैं.
अजाम ने गुयाना में हुए दूसरे वनडे में 132 गेंदो पर 125 रनों की नाबाद पारी खेली थी और पाकिस्तान को 282 के स्कोर तक पहुंचाया था. उस मैच को पाकिस्तान ने 74 रनों से अपने नाम किया था.
शादाब खान
शादाब खान ने पाकिस्तान सुपर लीग-2017 में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंकाया था. 18 साल के लैग स्पिनर ने इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से खेलते हुए 8 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए थे. वो टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 13वें गेंदबाज भी रहे थे.
इसी टूर्नामेंट के बाद ही शादाब ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्ट इंडीज के खिलाफ चार टी-20 मैचों की सीरीज में अपना डेब्यू किया था.
शादाब ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक मैच में 7 रन देकर 3 विकेट और दूसरे मैच में 14 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे. पाकिस्तान में मिआनवली के रहने वाले शादाब ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 5 विकेट भी अपने नाम किए थे.
मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर पर मैच फिक्सिंग के आरोप में 5 साल का बैन लगा था. वो आज भी टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने 2 बार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन युवा होने की वजह से लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए.
25 साल के आमिर ने जनवरी 2016 से 17 मैचों में 30.28 के औसत से 25 विकेट अपने नाम किए हैं, लेकिन वो पिछले साल पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक में सबसे आगे थे. क्या उनकी जिम्मेदारी उन्हें आईसीसी के चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी?
शोएब मलिक
शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट में सन 1999 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और वो पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सबसे सीनियर खीलाड़ी हैं. 35 साल के शोएब मलिक ने 247 वनडे मैच खेले हैं और वो पाकिस्तान की टीम को मिडल ऑर्डर में मजबूती देते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)