ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्नूकर: पंकज आडवाणी ने वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में जीता कांस्य

चीन के डिंग जुनहुई के हाथों हारने के बाद आडवाणी के हिस्‍से कांस्य पदक आया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय स्टार स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने शुक्रवार को 6 रेड स्नूकर वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में चीन के डिंग जुनहुई के हाथों 7-4 से हार गए. हारने के बाद भी आडवाणी ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया और 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए.

15 बार वर्ल्‍ड चैंपियन रह चुके हैं

15 बार विश्व चैम्पियन रह चुके आडवाणी ने शुरुआत अच्छी की थी और पहला गेम अपने नाम करने में सफल रहे. लेकिन इसके बाद जुनहुई ने जबरदस्त वापसी की और अगले चार गेम जीतकर मैच में अपनी पकड़ बना ली.

जुनहुई ने आडवाणी को 0-37, 68-0, 73-0, 49-26, 49-15, 7-57, 0-63, 67-0, 67-0, 20-34, 69-9 से हराया.

आडवाणी ने मैच के बाद ट्वीट करके एक तरफ पदक जीतने की खुशी जाहिर की तो दूसरी तरफ आगे न खेल पाने का दु:ख भी जाहिर किया.

शानदार सफर यहीं खत्म हो गया. बैंकॉक में वर्ल्ड 6 रेड स्नूकर का जमकर लुत्फ उठाया. यह पदक जीतने की खुशी तो है, पर दुख भी है कि टूर्नामेंट में और आगे तक नहीं जा सका.
भारतीय स्टार स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी का ट्ववीट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×