इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) यानि एक ऐसा मंच जहां दुनिया के मंझे हुए क्रिकेट स्टार्स का तूफानी गेम देखने को मिलता है और क्रिकेट के नए चेहरों को मौका मिलता है. अपने-अपने देशों के लिए शानदार क्रिकेट खेलने वाले सितारों को आईपीएल में प्रदर्शन करते देखने का अलग ही रोमांच है. लेकिन इस बार के आईपीएल में एक बात हैरान करने वाली है. इस बार कई नए चेहरों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वहीं आईपीएल के अबतक हुए 9 सीजनों में बेहतरी प्रदर्शन करने वाले ये पांच बल्लेबाज बैटिंग के बजाय बेंच पर बैठे नजर आए.
ये वो 5 बड़े खिलाड़ी हैं जिन्हें इस आईपीएल में ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला.
शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन आईसीसी टी-20 रैंकिंग में सबसे बहतर ऑल राउंडर हैं, लेकिन इस आईपीएल में उन्हें केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला है. शाकिब कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में 2011 से मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन इस सीजन वो टीम में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं.
इस सीजन आईपीएल में शाकिब की एंट्री थोड़ी लेट हुई थी क्योंकि वो बांग्लादेश के लिए श्रीलंका के खिलाफ 2 मैच खेल रहे थे. और जब तक वो आए तब तक टीम को शायद सही कांबिनेशन मिल चुका था.
मिचेल जॉन्सन
मिचेल जॉन्सन क्रिकेट जगत के सबसे ज्यादा घातक गेंदबाजों में से एक रहे हैं. लेकिन जॉन्सन को इस आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस टीम के लिए सिर्फ 2 ही मैच खेलने का मौका मिला है.
मुंबई की टीम ने अब तक विदेशी गेंदबजों के तौर पर मिचेल मैक्लेघन और लसित मलिंगा को खिलाया है.
क्रिस गेल
गेंदों पर तबड़तोड़ बरसने वाले शानदार बल्लेबाज क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ से इस आईपीएल में फॉर्म से बाहर दिख रहे हैं. आईपील 2011, 2012, 2013 and 2015 में 67.55, 61.08, 59.00 and 40.91 शानदार औसत से रन बनाने वाला ये खिलाड़ी इस साल आईपीएल में ब तक केवल एक ही अच्छी(77 रन) पारी खेल पाया है.
गेल ने आरसीबी के 11 मैचों में से 6 मैच ही खेल पाए हैं. गेल पिछले साल भी आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाए थे और 10 मैचों में से केवल 2 ही मैचों में 50 रन का स्कोर पार किया था.
फाफ डू प्लेसिस
राजिंग पुणे सुपरजाइंट के खेमे में विदेशी खिलाड़ियों की भरमार होने के कारण साउथ अफ्रीका के टी-20 टीम कप्तान फाफ डू प्लेसिस इस सीजन केवल 2 ही मैच खेल पाए हैं.
टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ, ऑल राउंडर बेन स्टोक्स और डेनेल क्रिसटन और लेग- स्पिनर इमरान ताहिर के रूप में टीम के पास अच्छा कॉम्बिनेशन है. ऐसे में डू प्लैसिस टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं.
मार्लोन सैम्युल्स
जे पी डुमिनी और क्वंटिन डी कोक इस आईपीएल में भाग नहीं ले पाए. ऐसे में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए ये आईपीएल एक और खराब सीजन रहा है. डेयर डेविल्स ने ऐसे में मार्लोन सैम्युल्स को टीम में जगह दी लेकिन ये निर्णय काफी समय बाद लिया गया. क्योंकि सैम्युल्स 29 अप्रैल को टीम के साथ जुड़े थे इसलिए वो अगले दिन होने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के मैच में नहीं खेल सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)