मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर उन्हें दुनियाभर से शुभकामनाएं भेजी जा रही हैं. सचिन के साथ खेल चुके और सचिन को देखकर बल्ला पकड़कर आज बड़े स्टार बने, ऐसे सभी क्रिकेटर भी सचिन को बधाई दे रहे हैं.
इन सबसे अलग सचिन के लिए सबसे खास बातें लिखी टीम इंडिया के नए स्टार पृथ्वी शॉ ने. शॉ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सचिन के साथ अपनी 2 तस्वीरें डाली और साथ में कुछ लाइनें लिखीं-
जब पहली बार आपसे मिला...तब मैं सिर्फ 8 साल का था... मेरी तरह पूरी दुनिया आपकी फैन थी...मुझे बहुत अच्छा लगा. क्रिकेटर के तौर पर मेरे इस सफर में...आपने मुझे अपना समर्थन, शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया...आपकी बातों ने एक क्रिकेटर के रूप में मेरी मदद की...साथ ही आपकी बेशकीमती सलाह...मेरे मेंटॉर, मेरे हीरो...आज के इस खास दिन पर सिर्फ इतना कहना चाहता हूं...आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
विराट, रोहित, युवी और बुमराह का भी हीरो को सलाम
सचिन को बधाई देते हुए एक वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग टीम मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया. सचिन मुंबई इंडियंस के लिए IPL में खेल चुके हैं और अब मेंटॉर की भूमिका में हैं.
सचिन के साथ लंबे वक्त तक क्रिकेट खेल चुके युवराज सिंह ने सचिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा-
सर्वकालीन महान बैट्समैन, जिन्हें हम मास्टर ब्लास्टर के नाम से जानते हैं...आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. पाजी हमेशा की तरह, आपको बहुत सारा प्यार
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी ‘सचिन सर’ के नाम अपना संदेश दिया-
हैप्पी बर्थडे सचिन सर. ये कहने की जरूरत नहीं कि हम सब आपसे बहुत कुछ सीखते हैं. जब भी हमें कोई परेशानी होती है तो हम आपसे सवाल पूछते हैं. आप हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते हैं. हमेशा हमें गाइड करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)