प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-5 के सबसे महंगे खिलाड़ी नितिन तोमर की कप्तानी वाली नई टीम यूपी योद्धा ने शनिवार को बेंगलुरू बुल्स को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक दिया. यूपी ने मनकापुर इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेंगलुरू को 27-32 से मात दी.
यह यूपी की लगातार दूसरी जीत है. उसने अपने पहले मैच में तेलुगू टाइटंस को मात दी थी. यूपी के लिए नितिन ने सर्वाधिक नौ अंक लिए जबकि रेशांक देवाडिगा ने पांच अंक हासिल किए.
बेंगलुरू के लिए रोहित ने सर्वाधिक 11 अंक लिए. उनके अलावा कोई और खिलाड़ी छाप नहीं छोड़ सका. यूपी टीम शुरू से ही बेंगलुरू पर भारी रही और शुरुआती दो मिनट में ही उसने बेंगलुरू पर 3-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन रोहित कुमार ने सफल रेड मारते हुए बेंगलुरू को दो अंक दिलाए. हालांकि बेंगलुरू, यूपी पर हावी नहीं हो सकी और यूपी लगातर अंक लेकर बेंगलुरू से आगे निकल रही थी.
बेंगलुरू बीच-बीच में अंक लेकर उसके बराबर पहुंचने की कोशिश कर रही थी, लेकिन हाफ टाइम तक वह यूपी से 10 अंक पीछे रही. हाफ मिनट में यूपी 18-8 की बढ़त के साथ गई.
दूसरे हाफ में जरूर बेंगलुरू ने आक्रामक खेल दिखाया. शुरुआती मिनटों में उसने कुछ अंक हासिल किए, लेकिन इस दौरान यूपी ने भी लगातार अंक लेकर 10 अंकों का फासला कायम रखा. स्कोर यूपी के पक्ष में 22-12 था. यहां से 28वें मिनट में बेंगलुरू ने लगातार अंक लेने शुरू किए और स्कोर 15-23 कर दिया.
30वें मिनट में रोहित ने सफल रेड डालते हुए स्कोर 20-25 कर दिया था. यहां से लगने लगा था कि बेंगलुरू वापसी कर लेगी, लेकिन नितिन ने 32वें मिनट में तीन अंक लेकर स्कोर 28-21 कर दिया. हालांकि इसके बाद भी बेंगलुरू ने कुछ अंक लेकर वापसी की कोशिश की, लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर सकी.
रेड से यूपी ने 18 अंक हासिल किए जबकि टैकल से उसने नौ अंक लिए. ऑल आउट से उसने दो अंक जुटाए जबकि तीन अतिरिक्त अंक भी उसने हासिल किए.
बेंगलुरू की टीम ने रेड से 17 अंक लिए और टैकल से चार अंक ही ले पाई. उसने दो ऑल आउट अंक और चार अतिरिक्त अंक लिए.
- इनपुट IANS से
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)