ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रो कबड्डी लीग: बंगाल का विजयी आगाज, टाइटंस की लगातार चौथी हार

टाइटंस ने लीग की नई टीम तमिल थालाइवाज को मात देकर इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-5 में तेलुगू टाइटंस टीम को बुधवार को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा.

इतिहास के सबसे सफल रेडर राहुल चौधरी के कैप्टेंसी में खेलने के बावजूद टीम अब तक अपना बेस्ट परफाॅर्मेंस नहीं दे पाई है. वहीं दूसरी तरफ बंगाल वॉरियर्स ने एक शानदार जीत के साथ विजयी आगाज किया है. गाचीबावली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बंगाल ने टाइटंस को 30-24 से मात दी.

टाइटंस ने लीग की नई टीम तमिल थालाइवाज को मात देकर इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद उसे पटना पाइरेट्स, बेंगलुरू बुल्स और यूपी योद्धा ने मात दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुकाबला शुरू से रोचक रहा और दोनों टीमों ने पाॅइंट्स लेने के मौकों को अच्छे से भुनाया. दूसरे हाफ में टाइटंस की टीम दबाव में खेली और बंगाल ने उस पर 22-14 की बढ़त ले ली. लेकिन टाइटंस ने लगातार चार पाॅइंट्स लेकर स्कोर 18-22 कर वापसी की कोशिश की. हालांकि उसका यह प्रयास असफल साबित रहा और बंगाल ने पाॅइंट्स लेने का सिलसिला एक बार फिर शुरू किया और टाइटंस को चौथी हार दी.

टीम के पाॅइंट्स

  • रेड से टाइटंस ने 16 और बंगाल ने 19 पाॅइंट्स लिए.
  • टैकल से टाइटंस ने सात जबकि बंगाल ने छह पाॅइंट्स हासिल किए.
  • बंगाल दो ऑल आउट पाॅइंट्स लेने में सफल रही जबकि टाइटंस एक भी बार बंगाल को ऑल आउट नहीं कर सकी.
  • बंगाल के हिस्से तीन एक्स्ट्रा पाॅइंट्स आए जबकि टाइंटस ने एक एक्स्ट्रा पाॅइंट हासिल किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×